IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज की हुई सर्जरी, मिला कांच का टुकड़ा

जाइल्स ने कहा उन्होंने (सर्जन) ऑपरेशन किया और मुझे लगता है कि उन्हें छोटा सा कांच का टुकड़ा मिला। वह घर पर अपने फिश टैंक को साफ कर रहा था और उसके हाथ से यह गिर गया जिससे उसका हाथ कट गया और उसकी सर्जरी हुई।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 11:40 PM (IST)
IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज की हुई सर्जरी, मिला कांच का टुकड़ा
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर- फाइल फोटो

लंदन, पीटीआइ। भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान कोहनी के अलावा अंगुली की चोट से परेशान रहे जोफ्रा आर्चर की इस चोट का कारण मछलियों का टैंक साफ करते हुए हुई दुर्घटना थी और जब इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज की दायें हाथ की बीच की अंगुली की सर्जरी की गई तो उसमें एक छोटा सा कांच का टुकड़ा मिला।

इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा कि उनकी सर्जरी सोमवार को हुई। कोहनी की समस्या के कारण वह इस साल की आइपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। जाइल्स ने कहा, 'उन्होंने (सर्जन) ऑपरेशन किया और मुझे लगता है कि उन्हें छोटा सा कांच का टुकड़ा मिला। वह घर पर अपने फिश टैंक को साफ कर रहा था और उसके हाथ से यह गिर गया जिससे उसका हाथ कट गया और उसकी सर्जरी हुई।'

जाइल्स ने कोहनी की चोट के बारे में कहा, 'भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हालत बिगड़ गई और वह दर्द निवारक दवाओं के बिना नहीं खेल सकता था। मुझे भरोसा है कि वह ठीक होकर जल्द ही वापसी करेगा।'

आर्चर की गैरमौजूदगी में मौरिस अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने को तैयार :

आइपीएल की नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस ने कहा कि आगामी सत्र में आर्चर की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करना एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी लेकिन इससे टीम में उनकी भूमिका में कोई बदलाव नहीं होगा।

मौरिस ने कहा, 'मैं आइपीएल में जिस भी टीम के लिए खेला हूं। मेरी भूमिका नई गेंद और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की रही है। इसमें कोई बदलाव नहीं होता। टीम में हमेशा तेज गेंदबाज मिले हैं और मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं। अगर मैं गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करूंगा तो यह नई भूमिका नहीं होगी और अगर मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं तो भी यह मेरे लिए नई नहीं होगी। लेकिन जब आप आक्रमण की अगुआई करते हो तो इसमें थोड़ी जिम्मेदारी होती है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि यह मेरे लिए कुछ अलग चीज नहीं होगी।'

chat bot
आपका साथी