अश्विन ने कहा, हमने सबकुछ किया लेकिन फिर भी न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाए, बहुत निराशाजनक था

भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन ने wtc final के बारे में बात करते हुए कहा कि सबकुछ करने के बाद भी टीम को जीत नहीं मिल पाई। न्यूजीलैंड की टीम जीत की हकदार थी लेकिन उनके लिए यह बहुत ही निराशाजनक था।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 11:31 PM (IST)
अश्विन ने कहा, हमने सबकुछ किया लेकिन फिर भी न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाए, बहुत निराशाजनक था
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर आर अश्विन- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के आइसीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन ने इस मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि सबकुछ करने के बाद भी टीम को जीत नहीं मिल पाई। न्यूजीलैंड की टीम जीत की हकदार थी लेकिन उनके लिए यह बहुत ही निराशाजनक था।

अश्विन ने कहा, मुझे लगता है कि जो भी टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हैं उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को जीतना बहुत ही बड़ा पल है। खासकर उनके लिए जिन्होंने पिछले साल के वर्ल्ड कप को मिस कर दिया था। कुछ चीजों हमारे पक्ष में नहीं गईं। मुझे लगा था कि छठा दिन किसी काम नहीं आने वाला है लेकिन यह बहुत ही ज्यादा काम आया और हमें नतीजा मिला।

कपिल देव ने कहा 4 ओवर करने के बाद थक जाते हैं गेंदबाज, देखकर बहुत दुख होता है

भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन बना पाई थी जबकि न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पहली पारी से भी बुरी रही और टीम महज 170 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य था जिसे 2 विकेट गंवाकर टीम ने हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की टीम विजेता बनने की पूरी हकदार थी। वह पूरे मैच के दौरान खेल में बने हुए थे, लगातार गेंद को स्विंग करा रहे थे। इंग्लैंड में यात्रा करके जाना वहां विकेट हासिल करना और रन बनाना इतना आसान नहीं। आइपीएल के बाद हमारे पास एक महीने का ब्रेक था हमने इस दौरान मैच नहीं खेला। यह कोई बहाना नहीं है, हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन यह हमारे काम नहीं आया और यह हमारे लिए काफी निराशाजनक था।

chat bot
आपका साथी