सरफराज अहमद गरजे, कहा- हमारा ये 'शेर' जल्द ही विराट और स्मिथ के स्तर का बन जाएगा

सरफराज अहमद ने कहा कि जिस तरह से बाबर खेल रहे हैं वो जल्द ही विराट स्मिथ केन व जो रूट के स्तर के खिलाड़ी बन जाएंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 07:10 PM (IST)
सरफराज अहमद गरजे, कहा- हमारा ये 'शेर' जल्द ही विराट और स्मिथ के स्तर का बन जाएगा
सरफराज अहमद गरजे, कहा- हमारा ये 'शेर' जल्द ही विराट और स्मिथ के स्तर का बन जाएगा

 नई दिल्ली, जेएनएन। Pak vs SL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू वर्ष 2015 में किया था। उसके बाद से वो इस टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से गिने जाते हैं। लाहौर में जन्मे इस क्रिकेटर का औसत वनडे और टी20 में 50 के पार है। इससे साबित होता है कि सिमित प्रारूप में ये कितने प्रभावी हैं वहीं टेस्ट क्रिकेट में बाबर अब भी खुद को साबित करने मे जुटे हैं। बाबर ने 21 टेस्ट में एक शतक और 11 शतक जड़े हैं। 

24 वर्ष के बाबर आजम की अब टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने जमकर तारीफ की है। सरफराज को विश्वास है कि बाबर जिस तरह के क्रिकेट खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं वो जल्द ही विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के स्तर के खिलाड़ी साबित होंगे। विश्व क्रिकेट में ये चारो इस वक्त फैब फोर के नाम से जाने जाते हैं। ये बल्लेबाज अपनी निरंतर बल्लेबाजी की वजह से सबसे बेहतरीन माने जाते हैं। सरफराज के मुताबिक बाबर इनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। 

सरफराज अहमद ने कहा कि जिस तरह के वो तरक्की कर रहे हैं बाबर जल्द ही विराट, स्मिथ, रूप व विलियमसन के कैटेगरी में आ जाएंगे। अगर वो अपनी इसी तरह के फॉर्म को जारी रखते हैं तो वो जल्द ही इन चारों खिलाड़ियों की तरह सबके लिए चर्चा का विषय बन जाएंगे। बाबर को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। 

बाबर आजम विश्व कप 2019 में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक भी लगाया था, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से आगे नहीं जा पाई थी। पिछले दिनों बाबर इंग्लैंड में आयोजित टी 20 ब्लास्ट का हिस्सा थे जहां उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी