बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समय में बदलाव करे ICC

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आइसीसी से मांग की है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में थोड़ा बदलाव किया जाना चाहिए क्योंकि बांग्लादेश टीम के 8 टेस्ट मैच कैंसिल हो गए हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 03:20 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 03:20 PM (IST)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समय में बदलाव करे ICC
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समय में बदलाव करे ICC

नई दिल्ली, पीटीआइ। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) चाहता है कि आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल को आगे बढ़ाए, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नहीं लगता कि उनके जो 8 मैच अभी तक कोरोना वायरस के कारण रद हुए हैं उनको जल्द आयोजित कराया जा सकता है। कोरोना वायरस की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर काफी प्रभावित हुआ है, जिसमें आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी शामिल है, जो पिछले साल एक अगस्त को शुरू हुई थी।

बांग्लादेश की टीम को जो 8 टेस्ट खेलने थे उसमें एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल में, दो मैचों की टेस्ट सीरीज जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, दो मैचों की टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी थी। इसमें से एक भी सीरीज का आयोजन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नहीं कर सका है। बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष अकरम खान ने क्रिकबज को बताया कि उनके लिए काफी परेशानी खड़ी हो गई है।

बीसीबी अधिकारी ने कहा है, "जब तक मौजूदा आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप चक्र को विस्तारित नहीं किया जाता है, तब तक कोई रास्ता नहीं है कि हम पहले चक्र के निर्धारित समय सीमा में उन आठ टेस्ट मैचों को खेल सकें। हम आगे देख रहे हैं कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ क्या करता है, क्योंकि जब तक इसमें फेरबदल नहीं किया जाता है, तब तक रद किए गए आठ टेस्ट मैचों को खेलने की शायद ही कोई संभावना है।"

टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में 12 टेस्ट खेलने वाले देशों में से नौ शामिल हैं, जो दो साल के चक्र में एक दूसरे का सामना करते हैं। सभी देशों को छह टेस्ट सीरीज खेलने के लिए निर्धारित किया गया था। इसमें तीन सीरीज घर में और तीन दूसरी टीम की मेजबानी में खेलनी हैं, लेकिन सभी देश एक ही संख्या की टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे। दो देशों के बीच होने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज में 120 अंक लगे होंगे।

chat bot
आपका साथी