रोहित शर्मा ने वनडे कप्तान बनते ही विराट कोहली को लेकर दिया बयान, बताया- अब आगे क्या होगा

रोहित ने कहा उसके जैसा बल्लेबाज टीम को हमेशा चाहिए। टी-20 प्रारूप में 50 से अधिक का औसत अवास्तविक और जबरदस्त है। वह कई बार भारत को संकट से बाहर निकाल चुके हैं। कप्तान का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि सही खिलाड़ी खेल रहे हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 09:09 PM (IST)
रोहित शर्मा ने वनडे कप्तान बनते ही विराट कोहली को लेकर दिया बयान, बताया- अब आगे क्या होगा
विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा और केएल राहुल (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत की सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि विराट कोहली के दर्जे के बल्लेबाज और नेतृत्व कौशल की भारतीय टीम को काफी जरूरत है।टी-20 टीम के कप्तान रोहित को विराट की जगह वनडे टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। उनका मानना है कि कप्तान का काम 20 प्रतिशत मैदान पर होता है और बाकी रणनीति में रहता है जिसमें वह चाहता है कि उसके खिलाड़ी आइसीसी के बड़े मुकाबलों की निर्णायक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बदतर के लिए भी तैयार रहें।

उन्होंने कहा, 'उसके जैसा बल्लेबाज टीम को हमेशा चाहिए। टी-20 प्रारूप में 50 से अधिक का औसत अवास्तविक और जबरदस्त है। वह कई बार भारत को संकट से बाहर निकाल चुके हैं। कप्तान का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि सही खिलाड़ी खेल रहे हैं। सही संयोजन है और कुछ तकनीकी बातों को ध्यान में रखना होता है।'

उनका मानना है कि कप्तान को अपने प्रदर्शन से ही बोलना चाहिए, वर्ना दूसरे खिलाड़ियों का सहारा बनकर उनके पीछे रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'कप्तान को खेलते समय आगे रहना चाहिए, वर्ना सबसे पीछे होना चाहिए। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वह पीछे रहकर बदलाव ला सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि वह सबके साथ है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि उसे टीम का सबसे कम महत्वपूर्ण व्यक्ति होना चाहिए। मेरा काम ज्यादा बाहर होगा। खिलाडि़यों को उनकी जिम्मेदारी सौंपना और उम्मीद करना कि वे मैदान पर उन पर खरे उतरें। मैदान पर आपके पास तीन ही घंटे हैं जिनमें बहुत कुछ बदला नहीं जा सकता क्योंकि 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं। मैदान पर बहुत बदलाव संभव नहीं हैं।'

chat bot
आपका साथी