पूर्व इंग्लिश कप्तान बोले, टीम इंडिया की कप्तानी के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं विराट कोहली

India vs England विराट भारत की इस दुर्जेय टीम का नेतृत्व करने के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं। उनके खिलाड़ी विशेष रूप से गेंदबाज एक आक्रामक कप्तान चाहते हैं। वह चाहते हैं कि कोहली चीजों को उत्तेजित करें।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 09:31 PM (IST)
पूर्व इंग्लिश कप्तान बोले, टीम इंडिया की कप्तानी के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (फोटो ट्विटर पेज)

लंदन, एएनआइ। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में दमदार जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की। लार्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम ने पहले 272 रन का लक्ष्य रखा और फिर मेजबान टीम के 120 रन के स्कोर पर ढेर कर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में टीम इंडिया के कप्तान की आक्रामकता की सभी तारीफ कर रहे हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली एक मजबूत टीम का नेतृत्व करने के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं। नासिर हुसैन ने यह भी कहा कि कोहली एक आधुनिक भारत के विचार का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अपने लक्ष्य को लेकर सचेत और सजग है और जिसे इधर-उधर धकेला नहीं जा सकता।

हुसैन ने डेली मेल में कॉलम लिखा, विराट भारत की इस दुर्जेय टीम का नेतृत्व करने के लिए सही समय पर सही व्यक्ति हैं। उनके खिलाड़ी, विशेष रूप से गेंदबाज, एक आक्रामक कप्तान चाहते हैं। वह चाहते हैं कि कोहली चीजों को उत्तेजित करें। कोहली ने ला‌र्ड्स मैदान में शानदार दूसरे टेस्ट में यह काम प्रभावी ढंग से किया था। कोहली विशेष रूप से आधुनिक भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसे इधर-उधर भटकाया नहीं जा सकता। भले ही अंपायर उसे कभी-कभार याद दिलाना चाहें कि वह खेल नहीं चलाते हैं। यह भारत ऐसी टीम नहीं है जिसे धमकाया जा सकता है। जैसा कि शायद पिछली पीढि़यां रही हैं।

हुसैन का मानना है कि कोहली भारत के लिए टेस्ट सीरीज जीतने के लिए अपनी आक्रामकता के साथ माहौल बना रहे हैं। भारत ने 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 1-0 से जीत के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। हुसैन ने बताया कि कोहली की आक्रामकता कैसे काम करती है।

chat bot
आपका साथी