पूर्व चयनकर्ता ने किया बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप 2019 के बाद नहीं खेलना चाहते थे MS Dhoni

भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने खुलासा किया है कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद खुद ही धौनी नहीं चाहते थे कि टीम में खेलें।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 07:56 AM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 07:56 AM (IST)
पूर्व चयनकर्ता ने किया बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप 2019 के बाद नहीं खेलना चाहते थे MS Dhoni
पूर्व चयनकर्ता ने किया बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप 2019 के बाद नहीं खेलना चाहते थे MS Dhoni

नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व कप 2019 के बाद प्रशंसकों की निगाहें अपने हीरो महेंद्र सिंह धौनी को फिर से मैदान पर देखने की हैं, लेकिन ये संभव नहीं हो पा रहा है। हालांकि, आइपीएल के 13वें सीजन के साथ वे मैदान पर वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस लीग को टाल दिया गया। ऐसे में अब एमएस धौनी की वापसी भारतीय टीम या फिर आइपीएल जैसे टूर्नामेंट में कब होगी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन इसी बीच भारतीय सीनियर टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने एमएस धौनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने साफ किया है विश्व कप 2019 के बाद टीम इंडिया में धौनी का न होना उनका खुद का फैसला था। एमएसके प्रसाद ने कहा है कि न तो किसी ने उनको टीम से बाहर किया और न ही उनका संन्यास का इरादा था। एमएसके प्रसाद ने बताया है कि एमएस धौनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद ब्रेक चाहते थे। हालांकि, पूर्व चयनकर्ताओं को भी ये बात नहीं मालूम थी कि धौनी इतना लंबा ब्रेक लेंगे। ऐसे में उन्होंने रिषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका देना शुरू कर दिया और आगे बढ़ गए।

एमएसके प्रसाद ने एक इंटरव्यू में कहा है, "हमने विश्व कप के बाद धौनी से बात की थी। उन्होंने साफतौर पर यह कहा था कि उन्हें कुछ समय के लिए फिलहाल ब्रेक चाहिए। इसके बाद हमने रिषभ पंत को मौका दिया और आगे बढ़ गए। यही कारण है कि वे अब तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे।"

chat bot
आपका साथी