संन्यास के सवाल पर कैप्टन कूल धौनी ने दिया ये जवाब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे जीतने के बाद सबकी नजरें धौनी पर टिकी थीं। सबके ज़हन में एक ही सवाल था कि क्या धौनी अब वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे? जब धौनी से इसके बारे में सवाल किया गया तो अपने कूल अंदाज में कैप्टन कूल ने इस सवाल

By ShivamEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2016 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2016 09:24 PM (IST)
संन्यास के सवाल पर कैप्टन कूल धौनी ने दिया ये जवाब

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे जीतने के बाद सबकी नजरें धौनी पर टिकी थीं। सबके ज़हन में एक ही सवाल था कि क्या धौनी अब वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे? जब धौनी से इसके बारे में सवाल किया गया तो अपने कूल अंदाज में कैप्टन कूल ने इस सवाल को कुछ अनोखे अंदाज में नजरअंदाज किया।

धौनी से जब वनडे क्रिकेट से उनके संन्यास के बारे में पूछा गया तो माही ने कहा कि 'आप ये जानने के लिए पीआइएल (जनहित याचिका) दाखिल कर दीजिए।' धौनी ने इस सवाल को नजरअंदाज करके साफ कर दिया है कि अपने फैसले वो गुप्त रखने में ही भरोसा रखते हैं। माही ने साफ किया कि अभी भी कुछ समय वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिताने वाले हैं। धौनी ने भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं नंबर.4 पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं लेकिन सभी जगह भर चुकी हैं और मैं निचले क्रम में ही बल्लेबाजी कर सकता हूं। इसलिए मैं इसी क्रम पर बल्लेबाजी करना जारी रखूंगा और खुद को स्थिति के हिसाब से ढालूंगा। ज्यादातर मैं आते ही गेंदों की धुनाई नहीं कर पाता इसलिए मुझे कुछ ओवर पिच पर बिताने होंगे। पिछले कुछ मैचों में मैं काफी अंत में बल्लेबाजी करने आया इसलिए बल्ला घुमाने के अलावा और कोई चारा नहीं था। मैं आगे भी निचले क्रम में बल्लेबाजी करता रहूंगा और वनडे मैचों में अपनी जिम्मेदारी निभाता रहूंगा।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी