MS Dhoni जानते हैं कि बीच मैच में क्या करना है, फाफ डुप्लेसिस ने की तारीफ

IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे ओपनर फाफ डुप्लेसिस ने कहा है कि एमएस धौनी जानते हैं कि बीच मैच में क्या करना है। उनकी कप्तानी में खेलना बहुत अच्छा है। फाफ डुप्लेसिस ने युवा रितुराज गायकवाड़ की भी तारीफ की है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 01:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 01:51 PM (IST)
MS Dhoni जानते हैं कि बीच मैच में क्या करना है, फाफ डुप्लेसिस ने की तारीफ
Ms Dhoni की तारीफ फाफ डुप्लेसिस ने की है

मुंबई, एएनआइ। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने कहा है कि कप्तान एमएस धौनी जानते हैं कि वह मैदान में क्या कर रहे हैं। डुप्लेसिस ने ये भी कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में पूर्व भारतीय कप्तान के रूप में खेलना एक पूर्ण सम्मान है। CSK ने केकेआर के खिलाफ 20 ओवरों में 220/3 का स्कोर बनाया था, जिसमें चेन्नई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन शामिल था।

फाफ डुप्लेसिस 95 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि रितुराज गायकवाड़ ने महज 42 गेंदों पर 64 रन बनाए। कप्तान एमएस धौनी ने भी आठ गेंदों पर 17 रन बनाए, जबकि जडेजा ने पारी की पहली और एकमात्र गेंद को छक्के के लिए भेजा। मैच के बाद फाफ डुप्लेसिस ने कहा, "यह सबसे धाराप्रवाह था जो मैंने अब तक महसूस किया है। लगा कि पिछले मैच से चीजें बेहतर होने लगी हैं। आज रात एक और कदम था। यह हाथों के प्रवाह की लय के बारे में है। यहां स्पिनर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पिछले कुछ मैचों में दिखे हैं यहां तक कि जडेजा ने भी हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की।"

उन्होंने आगे कहा, "गायकवाड़ एक शानदार युवा प्रतिभा हैं। पहली कुछ गेंदों को आप एक बल्लेबाज के रूप में किनारे के रूप में महसूस कर सकते हैं। देखने में सुंदर और उसे टाइमिंग और तकनीक पर भरोसा है। एक छोटे से लड़के के लिए अच्छा है कि वह गेंद को हिट करता है। लंबे समय के लिए एमएस धौनी की कप्तानी में खेलना बहुत अच्छा है। वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं, उनकी कप्तानी में खेलने में खुशी है।"

IPL 2020 में चेन्नई की टीम सातवें स्थान पर रही थी, लेकिन आइपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स शीर्ष पर बनी हुई है। सीएसके ने अपने पहले चार मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है। आइपीएल के 14वें सीजन के पहले मैच को चेन्नई ने गंवाया था और उसके बाद लगातार तीन मैच जीते हैं। 

chat bot
आपका साथी