Ind vs Eng: मोइन अली ने की भारतीय गेंदबाज़ों की तारीफ, बोल दी ये बड़ी बात

अली ने ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन 170 गेंद में 50 रन की पारी खेली और एलिस्टर कुक के साथ 73 रन की साझेदारी की।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 03:01 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 03:06 PM (IST)
Ind vs Eng: मोइन अली ने की भारतीय गेंदबाज़ों की तारीफ, बोल दी ये बड़ी बात
Ind vs Eng: मोइन अली ने की भारतीय गेंदबाज़ों की तारीफ, बोल दी ये बड़ी बात

लंदन, पीटीआइ। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। अली ने ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन 170 गेंद में 50 रन की पारी खेली और एलिस्टर कुक के साथ 73 रन की साझेदारी की। अली और कुक की इस साझेदारी की बदौलत ही मेजबान टीम ने स्टंप तक सात विकेट पर 198 रन बना लिए थे।

अली ने कहा, ‘मैंने एक बार में एक ही गेंद का सामना करने की कोशिश की। मैंने सोचा कि उन्होंने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की। विकेट काफी धीमा था, लेकिन गेंद में परिवर्तन हो रहा था इसलिये मैंने सिर्फ संयम बरतने का प्रयास किया।’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजों ने मुझे ज्यादा हिट करने वाली गेंद नहीं फेंकी। इसलिये मैंने सिर्फ बल्लेबाजी करने की कोशिश की। मैं हमेशा ऐसे नहीं खेलता लेकिन हम अच्छी स्थिति में थे।’

अली ने कहा, ‘आप सिर्फ उम्मीद करते हो कि वे गेंदबाजी करेंगे। लेकिन वे आप पर हावी हो जाते हैं, वे एक समान रफ्तार और एक ही क्षेत्र में गेंदबाजी करते हैं। मैंने अभी तक जितने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया, यह उनमें से एक है। वे हमेशा, लगातार अच्छी गेंदबाजी करते रहे।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी