मयंक अग्रवाल कर रहे खास शॉट का अभ्यास, वनडे टीम में जगह बनाने का इरादा

अग्रवाल ने कहा पिछले चार महीनों में मैंने अपनी बललेबाजी पर कड़ी मेहनत की है। आप देख सकते हैं कि मैंने गेंद को स्वीप और रिवर्स स्वीप करना शुरू कर दिया है और ऐसा मैं तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी कर रहा हूं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 11:19 PM (IST)
मयंक अग्रवाल कर रहे खास शॉट का अभ्यास, वनडे टीम में जगह बनाने का इरादा
भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बनाई और फिर अचानक से खेल में आई गिरावट की वजह से इसे गंवा दिया। एक वक्त पर रोहित शर्मा के साथ पक्की ओपनिंग जोड़ी बनाने वाले इस खिलाड़ी ने अब वापस से फॉर्म हासिल कर लिया है। चोट के बाद वापसी करते हुए मयंक ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ध्यान लगाया है और टीम में जगह बनाने के लिए पसीना बहा रहे हैं।

भारतीय सलामी बललेबाज मयंक अग्रवाल ने सीमित ओवरों का अपना करियर वापस पटरी पर लाने के लिए स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट को अपने खेल में जोड़ा है। वह इसका उपयोग तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी कर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले अग्रवाल को इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के लिए शुरुआती भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। वह बाद में चोटिल केएल राहुल की जगह लेने के लिए बर्मिंघम पहुंचे थे।

सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की अगुआई करते हुए उन्होंने 12 मैचों में केवल 196 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 122.50 रहा। पंजाब किंग्स ने अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले से तीन सत्र के बाद नाता तोड़ दिया है लेकिन अग्रवाल के 2023 के सत्र में भी टीम में बने रहने की संभावना है।

अग्रवाल ने कहा, 'पिछले चार महीनों में मैंने अपनी बललेबाजी पर कड़ी मेहनत की है। आप देख सकते हैं कि मैंने गेंद को स्वीप और रिवर्स स्वीप करना शुरू कर दिया है और ऐसा मैं तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी कर रहा हूं। मैंने अपनी बल्लेबाजी के चार पांच क्षेत्रों पर काम किया है जिसका मुझे फायदा मिल रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि मैंने जो कड़ी मेहनत की है उसका फल मुझे मिलने लग गया है।' 

chat bot
आपका साथी