रबादा की नजर लगातार दमदार प्रदर्शन पर, टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर बरकरार रहने की है कोशिश

केपटाउन टेस्ट में भारत को 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में रबादा ने पांच विकेट लिए थे।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 10:52 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 11:31 AM (IST)
रबादा की नजर लगातार दमदार प्रदर्शन पर, टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर बरकरार रहने की है कोशिश
रबादा की नजर लगातार दमदार प्रदर्शन पर, टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर बरकरार रहने की है कोशिश

सेंचुरियन, जेएनएन। भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की दोनों पारियों में पांच विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा को इस दमदार प्रदर्शन का ईनाम मिला और वो आइसीसी विश्व रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज़ बन गए। रबादा को उम्मीद है कि वह अपने अच्छे प्रदर्शन से आइसीसी विश्व रैंकिंग में अपने पहले स्थान को बरकरार रखेंगे। मंगलवार को जारी टेस्ट रैंकिंग में रबादा गेंदबाजों में पहला स्थान पाने वाले दक्षिण अफ्रीका के सातवें गेंदबाज बने हैं। 22 वर्षीय रबादा ने 2015 में भारत के खिलाफ पदार्पण के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। वह 100 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा गेंदबाज भी बने। रबादा अपनी गेंदबाजों को और भी बेहतर करना चाहते हैं।

रबादा ने कहा, ‘रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना बहुत सुखद है। यह वह है जिसको मैं हमेशा पाने की चाहत रखता था। उम्मीद है मैं आगे भी ऐसा खेल जारी रखूंगा और टीम को अपने प्रदर्शन से जीत दिलाने की कोशिश करता रहूंगा। मैं बेहतर से बेहतर होना चाहता हूं। आपके पास हमेशा नई चीज पर काम करने के मौके होते हैं। यही मैंने अपने अब तक के करियर में महसूस किया है। जो भी आपके पास क्षमताएं हैं उन्हें आपको निरंतर बेहतर करना होता है। मुङो और मेहनत करनी होगी। आप पूरी तरह से संपूर्ण नहीं हो सकते, लेकिन उस तक पहुंचने का निरंतर प्रयास कर सकते हैं।’

तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं वहीं गेंद करता हूं जहां टीम को जरूरत होती है। मैं गेंदबाजी में पारी की शुरुआत करना चाहता हूं, लेकिन फिलहाल यह मुश्किल है क्योंकि दो अच्छे गेंदबाज हैं जो शुरुआत करते हैं। मैं वही करना चाहता हूं जिसकी टीम को जरूरत होती है। मैं अपनी भूमिका से संतुष्ट हूं। मोर्नी मोर्केल, डेल स्टेन और वर्नोन  फिलेंडर के साथ गेंदबाजी करना शानदार हैं। दुर्भाग्य से डेल चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी