कगिसो रबादा और एनिरच नॉर्त्जे का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए नहीं है आसान- धवन

IPL 2020 शिखर धवन ने जीत के बाद कहा कि कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास इतना अच्छा आक्रमण है। स्पिनरों ने भी अच्छी भूमिका निभायी। आर अश्विन चोट से उबरने के बाद जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं वह शानदार है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 04:36 PM (IST)
कगिसो रबादा और एनिरच नॉर्त्जे का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए नहीं है आसान- धवन
IPL 2020 दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा (फोटो- पीटीआइ)

दुबई, प्रेट्र। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि कगिसो रबादा और एनरिच नॉर्त्जे को जब जिम्मेदारी दी जाती है तो वो उसे शानदार तरीके से निभाएंगे और ये बात उनके सभी साथी खिलाड़ियों को पता है। दिल्ली ने राजस्थान पर अपने गेंदबाजों के दम पर जीत दर्ज की और इस मैच में श्रेयस के चोटिल होने के बाद शिखर धवन ने कप्तानी की भूमिका निभाई थी। 

धवन ने कहा कि नॉर्त्जे और रबादा बेहतरीन गेंदबाज हैं। रबादा का जवाब नहीं और जब वे दोनों साथ में गेंदबाजी करते हैं तो उनका सामना करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि, दोनों ने शुरू में विकेट निकाले और इसके बाद जब हम उन्हें डेथ ओवरों या बीच के ओवरों में गेंद सौंपते हैं तो हमें पता होता है कि वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि, हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास इतना अच्छा आक्रमण है। स्पिनरों ने भी अच्छी भूमिका निभायी। आर अश्विन चोट से उबरने के बाद जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं वह शानदार है। हर कोई अपना योगदान दे रहा है और यह अच्छी टीम की निशानी होती है।

अपना पहला मैच खेल रहे तुषार देशपांडे को आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। इससे पहले उन्होंने बेन स्टोक्स का कीमती विकेट लिया था। धवन ने कहा, ‘तुषार देशपांडे ने दबाव की परिस्थितियों में भी शानदार खेल दिखाया। हमने उस पर भरोसा दिखाया और वह उस पर खरा उतरा। उसने स्टोक्स का महत्वपूर्ण विकेट लिया। यहां तक कि आखिरी ओवर में भी उसकी रणनीति साफ थी।'

इस बीच राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने कहा कि उनकी टीम को अच्छी साझेदारियों के अभाव के कारण हार झेलनी पड़ रही है। बहुतुले ने कहा, ‘साझेदारियां महत्वपूर्ण होती है। जोस बटलर और बेन स्टोक्स से हमें जिस तरह की शुरुआत मिली थी वैसे में हमें विकेट बचाये रखने की जरूरत थी। हमें इतने अधिक विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे और विशेषकर रियान पराग का रन आउट होना सही नहीं रहा।'

कप्तान स्टीव स्मिथ पिछले छह मैचों में से पांच मैच में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए। दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने केवल एक रन बनाया लेकिन बहुतुले को इस ऑस्ट्रेलियाई पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘स्मिथ बेहतरीन कप्तान है और उन्होंने टूर्नामेंट की बहुत अच्छी शुरुआत की थी। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले मैचों में वह बड़ा स्कोर बनाएंगे।'

chat bot
आपका साथी