'लॉकडाउन' बढ़ा तो IPL अनिश्चित काल के लिए हो सकता है स्थगित

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां एडिशन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 11 Apr 2020 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 10:23 PM (IST)
'लॉकडाउन' बढ़ा तो IPL अनिश्चित काल के लिए हो सकता है स्थगित
'लॉकडाउन' बढ़ा तो IPL अनिश्चित काल के लिए हो सकता है स्थगित

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ने की वजह से भारत सरकार देश में लगे लॉकडाउन को बढ़ा सकती है। ऐसी स्थिति में दुनिया के सबसे पैसे वाले टी20 टूर्नामेंट में से एक इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां एडिशन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड केंद्र सरकार द्वारा किए जाने वाले आधिकारिक बयान का इंतजार कर रही है लेकिन कई राज्यों के मुख्यमंत्री यह साफ कर चुके हैं कि लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाई जाएगी। ऐसे में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के पास आईपीएल को फिलहाल अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के अलावा कोई और उपाय नजर नहीं आ रहा।

पीटीआई से नाम ना बताने की शर्त पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बात करते हुए बताया, "तीन राज्य पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक ने पहले ही कह दिया है कि वो लॉकडाउन को आगे बढ़ाने वाले हैं। इससे यह साफ होता लग रहा है कि आईपीएल फिलहाल तो कुछ वक्त के लिए कराना संभव नहीं होने वाला। इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ सकता है।"

उन्होंने आगे बताया, "हम आईपीएल को रद नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसका मतलब होगा 3000 करोड़ रूपये का नुकसान। बीसीसीआई अपने सभी स्टेक होल्डर से इस बारे में बात करेगी और कोई दूसरा रास्ता निकालने की कोशिश करेगी। इस वक्त तो बीसीसीआई इस बात को कहने में सक्षम नहीं है कि आईपीएल को किस स्लॉट में कराया जा सकेगा।"

कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हुआ आईपीएल

आईपीएल के 13वें एडिशन को 29 मार्च से कराया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया। भारत सरकार ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाइन घोषित किया है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए इस लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाए जाने की पूरी उम्मीद है। 

chat bot
आपका साथी