स्पिन खेलने में सक्षम हैं युवा खिलाड़ी : द्रविड़

भारत 'ए' के कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि यह गलतफहमी है कि युवा खिलाड़ी सहजता से स्पिन गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाते। पूर्व कप्तान ने कहा कि युवा खिलाडिय़ों के पास स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छे शॉट लगाने की क्षमता है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 01:06 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 01:11 PM (IST)
स्पिन खेलने में सक्षम हैं युवा खिलाड़ी : द्रविड़

नई दिल्ली। भारत 'ए' के कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि यह गलतफहमी है कि युवा खिलाड़ी सहजता से स्पिन गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाते। पूर्व कप्तान ने कहा कि युवा खिलाडिय़ों के पास स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छे शॉट लगाने की क्षमता है।

हाल में द्रविड़ की देखरेख में भारत 'ए' ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ चार दिवसीय अनाधिकृत टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज जीतने में कामयाब हुई थी। द्रविड़ ने कहा, 'हमारे युवा अच्छे खिलाड़ी हैं और वे स्पिन गेंदबाजी का सामना सहजता से कर सकते हैं। मैं इस बात को मानने को तैयार नहीं कि भारतीय युवा स्पिन के खिलाफ अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। द्रविड़ ने युवाओं से टर्निंग और धीमी पिच पर पूर्व कप्तान मुहम्मद अजहरुद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण की बल्लेबाजी से सीख लेने की सलाह दी।

क्रिेकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी