बॉलिंग कोच ने वर्ल्ड में तहलका मचाने वाले भारत के तेज गेंदबाजों की सफलता का राज बताया

भारत के गेंदबाजी कोच ने बताया का आखिर क्यों टीम के तेज गेंदबाज 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से लगातार गेंद फेंकने में सक्षम हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 03:01 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 03:01 PM (IST)
बॉलिंग कोच ने वर्ल्ड में तहलका मचाने वाले भारत के तेज गेंदबाजों की सफलता का राज बताया
बॉलिंग कोच ने वर्ल्ड में तहलका मचाने वाले भारत के तेज गेंदबाजों की सफलता का राज बताया

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने खुलासा किया है कि कैसे भारतीय टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी ज्यादा तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा था कि मौजूदा भारतीय पेस बैटरी अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है। 

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में दुनिया पर राज करने की दिशा में अग्रसर है। पिछले 2-3 साल में भारतीय तेज गेंदबाजों की गुणवत्ता में काफी बढ़ोतरी हुई है वो वो दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजी यूनिट बन चुके हैं। इसकी एक झलक साल 2018 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान देखने को मिली थी जब भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीता था। 

अब भारतीय फील्डिंग कोच भरत अरुण ने खुलासा किया है कि वर्ल्ड क्रिकेट में हाल के वर्षों में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इतनी सफल क्यों हुई है और इसके पीछे की वजह क्या है। उन्होंने कहा कि जब हम वर्कलोड मैनेजमेंट की बात करते हैं तो हम देखते हैं कि एक गेंदबाज ने कितने ओवर फेके, लेकिन इस दौरान गेंदबाज खुद को अति उत्साह में कितना थका सकता है ये हमारे हाथ में नहीं है। इसलिए मैदान पर गेंदबाजों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हम जीपीएस ट्रैकर का उपयोग करते हैं। उन्होंने ये बातें महिला क्रिकेट टीम के कोच डब्ल्यू वी रमन से बात करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए एक गेंदबाज मैदान पर लगभग 20 किमी दौड़ता है और ट्रैकर हमें संबंधित गेंदबाज के बारे में बहुत से डेटा और जानकारी देता है। उन आंकड़ों का विश्लेषण करके आप प्रशिक्षण सत्रों में कार्यभार का प्रबंधन कर सकते हैं। मूल रूप से आपको सही संतुलन खोजने की आवश्यकता है और भारतीय गेंदबाज अब तक ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। यही कारण है कि हम गेंदबाजी इकाई के रूप में सफल हैं और गेंदबाज नियमित रूप से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी