वेस्टइंडीज की टीम को दिग्गज ने बताया खतरा, कहा- टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज से डरती हैं टीमें

India vs West Indies पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का मानना है वेस्टइंडीज की टीम को वापसी करनी चाहिए भले ही उनको पिछली सीरीज में भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में हार मिली हो।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:17 PM (IST)
वेस्टइंडीज की टीम को दिग्गज ने बताया खतरा, कहा- टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज से डरती हैं टीमें
वेस्टइंडीज की टीम को दिग्गज ने बताया खतरा, कहा- टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज से डरती हैं टीमें

मुंबई, आईएएनएस। वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ (India vs West Indies) तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत हैदराबाद में करने जा रही है। पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) का मानना है वेस्टइंडीज की टीम को वापसी करनी चाहिए भले ही उनको पिछली सीरीज में भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में हार मिली हो।

एक कार्यक्रम के दौरान लारा ने कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बारे में कहा, "उनको टीम को बनाना होगा...भारत के साथ भारत में खेलना हमेशा ही बहुत मुश्किल होता है और उन्हें यहां से ना सिर्फ जीत के साथ आना चाहिए बल्कि टूर्नामेंट के बाद उनको एक बेहतरीन टीम के साथ वापस लौटना चाहिए।" 

लारा का मानना है कि टी20 फॉर्मेट में दुनिया की कई ऐसी टीमें हैं जो दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने से डरती है। उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज की टीम दो बार की (टी20 विश्व कप) चैंपियन है। दुनिया की कई ऐसी टीमें हैं जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में डरती है।"  

कप्तान पोलार्ड के अनुभव पर लारा ने कहा, "भले ही वेस्टइंडीज की टीम के लिए उन्होंने ज्यादा नहीं खेला है लेकिन दुनिया की तमाम अलग अलग लीग में उनके पास खेलने का अनुभव है। विरोधी टीमों में उनका काफी इज्जत है। मुझे नहीं लगता की उनको टीम का कप्तान बनाए जाने का फैसला बुरा है।" 

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T-20 World cup) को लेकर लारा ने कहा, "पोलार्ड ने अपनी टीम के खिलाड़ियों का सम्मान हासिल किया है और उनके आगे बढ़ना है। अगले 12 महीनों में टी20 विश्व कप में खेलना है और आपको उस सही शख्स की जरूरत है जो पूरी टीम में मैदान पर जोश भरकर रख सके। उनके पास वो अनुभव है जो ऐसा कर सकते हैं। यह एक सही फैसला है लेकिन अभी आगे बहुत बड़ी लड़ाई लड़ना बाकी है।"  

chat bot
आपका साथी