वेस्टइंडीज का हाल देख, भारत में खेलने से पहले उड़ी इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज की नींद

भारत के खिलाफ खेलने से पहले टीम के अंतरिम निदेशक बनाए गए इनोक एनक्वे (Enoch Nkwe) ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 05:43 PM (IST)
वेस्टइंडीज का हाल देख, भारत में खेलने से पहले उड़ी इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज की नींद
वेस्टइंडीज का हाल देख, भारत में खेलने से पहले उड़ी इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज की नींद

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया दौरे पर उनका क्लीन स्वीप कर तमाम विरोधी टीम को बचकर रहने का संकेत दिया है। भारत ने वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर तीनों फॉर्मेट में उनका सूपड़ा साफ किया। अब भारत को घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका से खेलना है। साउथ अफ्रीकी टीम के डायरेक्टर इनोक एनक्वे ने बताया कि कैसे सीरीज से पहले उनके रातों की नींद उड़ गई है।

आईसीसी विश्व कप में पहले ही दौर से हारकर बाहर होने वाली साउथ अफ्रीका भारत में टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत के खिलाफ खेलने से पहले टीम के अंतरिम निदेशक बनाए गए इनोक एनक्वे (Enoch Nkwe) ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है।

“मेरे रातों की नींद उड़ गई है लेकिन यह अच्छी वजह से है। यह हमेशा ही सभी के लिए एक अहम चुनौती होती है। टीम के सपोर्ट स्टाफ और संस्था के साथ हमारी काफी लंबी चर्चा हुई। इससे मुझे टीम के साथ सही चीजों को करने में काफी मदद मिलेगी।“

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को खेलेगी। इनोक ने बताया, “हमारे पास करने के लिए काफी अहम काम हैं और हम धीरे धीरे उन पर के करीब पहुंच रहे हैं खासकर जहां तक दौरे के लिए टीम को तैयार करने की बात है। हम एक टीम की तरह से एकजुट होने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं हम एक सही ढांचा और दिशा निर्धारित करने में कामयाब रहे हैं।“

पूर्व दिग्गज लांस क्लूजनर के टीम से जुड़ने को उन्होंने अहम बताया, “मैं उनके टीम से जुड़े से पड़े बड़े फर्क को देख सकता हूं। उन्होंने कुछ आईडिया टीम के साथ शेयर की है जो हमारे लिये उपयोगी रहे। वह भारत में अपनी टीम के साथ इस सफर को लेकर काफी उत्सुक हैं, अभी हमें उनके साथ काफी लंबा सफर तय करना है। अगले कुछ महीनों में वह हमारे लिए काफी अहम रहने वाले हैं और यह हमारे लिए काफी अच्छी बात है।“

chat bot
आपका साथी