भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हमारे युवा और अनुभवहीन टीम के लिए बड़ी चुनौती: होल्डर

वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज उनकी युवा और अनुभवहीन टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी।

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 12 Jul 2016 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jul 2016 08:53 PM (IST)
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हमारे युवा और अनुभवहीन टीम के लिए बड़ी चुनौती: होल्डर

बस्सेटेरे। वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज उनकी युवा और अनुभवहीन टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी। होल्डर के मुताबिक उन्हें दुनिया की नंबर दो टेस्ट टीम की बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण और शानदार बल्लेबाजों से निपटना होगा जो उनकी अनुभवहीन टीम के लिए काफी चुनौतीभरा होने वाला है।

होल्डर ने कहा कि भारत इस वक्त टेस्ट की नंबर दो टीम है और उनके पास बेहतरीन गेंदबाज साथ ही शानदार बल्लेबाज भी हैं। हमारी युवा टीम के लिए ये टेस्ट सीरीज बड़ी चुनौती है। हमारी टेस्ट टीम बेहद अनुभवहीन है और अभी हमें एक-दूसरे को जानने के अलावा एक साथ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कुछ समय की जरूरत है। हमारी टीम फिलहाल शुरुआती अवस्था में है और टीम को मैच्योर होने में अभी समय लगेगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी