महिला टी 20 विश्व कप की सबसे ज्यादा खुश टीम है भारत, थाइलैंड दूसरे स्थान पर: स्मृति मंधाना

Women T20WC 2020 भारत युवा खिलाडि़यों की मौजूदगी से टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा खुश टीम भी है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 08:21 PM (IST)
महिला टी 20 विश्व कप की सबसे ज्यादा खुश टीम है भारत, थाइलैंड दूसरे स्थान पर: स्मृति मंधाना
महिला टी 20 विश्व कप की सबसे ज्यादा खुश टीम है भारत, थाइलैंड दूसरे स्थान पर: स्मृति मंधाना

सिडनी, प्रेट्र। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा कि भारतीय टीम महिला टी-20 विश्व कप में सिर्फ मजबूत दावेदारों में शामिल नहीं है, बल्कि युवा खिलाडि़यों की मौजूदगी से वे टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा खुश टीम भी हैं। आपको बता दें कि महिला टी 20 विश्व कप की शुरुआत शुक्रवार से होगी और भारत का पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि वो इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

भारतीय टीम की औसत उम्र 23 साल से कम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को टूर्नामेंट से पहले मंधाना ने मजाक करते हुए कहा कि जहां तक मजा लेने की बात है तो केवल पदार्पण करने वाली थाइलैंड की टीम ही उन्हें चुनौती दे सकती है।

आइसीसी के मुताबिक मंधाना ने कहा, 'यह ग्रुप सचमुच जानता है कि चीजों का आनंद कैसे उठाना है। यह युवा खिलाडि़यों को सहज बनाने की बात है और मैं भी उनके साथ ऐसी बन गई हूं। हमने काफी डांस किया, काफी गाने गाए और काफी चीजें कीं। मुझे लगता है कि हम विश्व कप की सबसे ज्यादा खुश टीम हैं, हालांकि थाइलैंड हमें कुछ चुनौती दे सकती है।'

इस 'कूल टीम' की सरगना जेमिमा रोड्रिग्ज हैं जो मजाकिया वीडियो बनाती हैं और बेहतरीन गिटार भी बजाती हैं। कभी-कभी ड्रेसिंग रूम ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह डांस फ्लोर हो। उन्होंने कहा, 'अगर आप हमारी टीम की उम्र देखो तो आप इसे महसूस कर सकते हो। इस तरह की युवा टीम को देखते हुए इसमें मजा होना चाहिए। पिछले एक या दो वषरें में ऐसा ही हो रहा है। मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि इससे पहले ऐसा नहीं था, लेकिन तब से युवा खिलाड़ी आई हैं, खिलाडि़यों की स्फूर्ति बढ़ गई है। युवा खिलाड़ी बहुत निडर होती हैं, उन पर कोई दबाव नहीं होता।' जेमिमा के अलावा शेफाली वर्मा और रिचा घोष टीम के इस माहौल में अहम भूमिका निभाती हैं।

chat bot
आपका साथी