भारत के पास इंग्लैंड की टीम से अच्छे गेंदबाज: पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने भारत के गेंदबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों से एक आधार पर बेहतर बताया है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Sat, 10 Dec 2016 09:39 AM (IST) Updated:Sat, 10 Dec 2016 09:44 AM (IST)
भारत के पास इंग्लैंड की टीम से अच्छे गेंदबाज: पार्थिव पटेल

मुंबई, पीटीआइ। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि भारत के पास इंग्लैंड की टीम से कहीं बेहतर गेंदबाज हैं। उन्होंने इसकी वजह बताई है कि भारतीय गेंदबाज केवल पिच के हालात पर निर्भर नहीं रहते हैं।

अपने गेंदबाजों के दम पर ही भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। इसमें भारत के बल्लेबाजों का भी अहम योगदान है। चौथे टेस्ट में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और बार पारी में पांच विकेट की उपलब्धि अपने नाम की।

पार्थिव ने कहा, 'पिच से कहीं ज्यादा, हमारे गेंदबाज कहीं ज्यादा बेहतरीन हैं, हमारे गेंदबाज निश्चित रूप से उनके स्पिनरों के मुकाबले गेंद को ज्यादा घुमा पा रहे हैं और निश्चित रूप से हम अच्छी स्थिति में हैं। हम विकेट से मदद के बजाए खिलाड़ियों को हवा में ज्यादा धोखा दे रहे हैं। मैंने पिछले मैच (मोहाली) में भी ऐसा ही महसूस किया था। मोहाली में हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की थी, वहां कोई टर्न नहीं था और आप देख सकते थे कि उन्होंने कैसी गेंदबाजी की थी। हमारे पास निश्चित रूप से पांरपरिक गेंदबाज हैं, जो अपनी तेजी में विभिन्नता ला सकते हैं और यही अश्विन, जड्डू और जयंत कर रहे हैं और यही कारण है कि हम उन्हें शांत रख सकें।'

पार्थिव ने पत्रकारों से कहा, 'लाल रंग के विकेट पर रन गति पर लगाम कसना बहुत मुश्किल है और कल दूसरे सत्र में हमने ऐसा ही किया और तीसरे सत्र में विकेट हासिल किये थे।' उन्होंने कहा, 'मेजबान टीम मैच में अच्छी स्थिति में है। मुझे लगता है कि हम इस समय बहुत अच्छी स्थिति में हैं। पुछल्ले बल्लेबाज भी अच्छा खेल रहे हैं, इंग्लैंड भाग्यशाली रहा कि 400 रन बना सका। हम उन्हें 375 रन पर समेट सकते थे, लेकिन अंत में हम अच्छी स्थिति में हैं।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी