भारत किसी भी टीम को हरा सकता है : मोर्केल

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल ने कहा कि भारत ने जिस तरह से एमसीजी पर उनकी टीम को हराया, उससे मौजूदा चैंपियन ने दिखा दिया है कि वह विश्व कप में किसी भी टीम को हरा सकता है। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे मोर्केल घरेलू सत्र में खेलने के

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 11:15 AM (IST) Updated:Thu, 26 Feb 2015 04:24 PM (IST)
भारत किसी भी टीम को हरा सकता है : मोर्केल

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल ने कहा कि भारत ने जिस तरह से एमसीजी पर उनकी टीम को हराया, उससे मौजूदा चैंपियन ने दिखा दिया है कि वह विश्व कप में किसी भी टीम को हरा सकता है। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे मोर्केल घरेलू सत्र में खेलने के बाद आजकल छुट्टियां मना रहे हैं।

आइपीएल में कई भारतीय खिलाडिय़ों के साथ खेल चुके मोर्केल ने कहा, 'हां, मैंने मैच देखा और उसका परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं था। निश्चित तौर पर वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा दिन नहीं था। जब भारत का दिन हो तो वह किसी भी टीम को बुरी तरह हरा सकता है और एमसीजी पर यही हुआ, लेकिन दक्षिण अफ्रीका वापसी करेगा। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत दर्ज की थी और उसे 130 रन से हराया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी