Ind vs NZ: अपने खराब प्रदर्शन को अपनी उम्र के पीछे छिपाते नजर आए रिषभ पंत, कहा- अभी तो सिर्फ 24 का हूं

Ind vs NZ 3rd ODI रिषभ पंत ने कहा कि वो टी20 प्रारूप में टाप आर्डर में बल्लेबाजी करना चाहते हैं जबकि वनडे में वो 4-5 नंबर पर खेलना चाहते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि टेस्ट में मैं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 30 Nov 2022 07:11 AM (IST) Updated:Wed, 30 Nov 2022 07:11 AM (IST)
Ind vs NZ: अपने खराब प्रदर्शन को अपनी उम्र के पीछे छिपाते नजर आए रिषभ पंत, कहा- अभी तो सिर्फ 24 का हूं
भारतीय 'टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। सिमित प्रारूप में रिषभ पंत को जितने भी मौके मिल रहे हैं वो बल्लेबाजी के मोर्चे पर ज्यादातर मैचों में फेल हो रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 सीरीज में और फिर वनडे सीरीज के पहले मैच में भी वो बल्ले से विफल रहे थे तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी दो मैचों में उन्हें मौका दिया गया था जहां वो परफार्म करने में सफल नहीं रहे थे। पंत के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया के एक पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने कुछ समय तक ब्रेक लेने की भी सलाह दे डाली। 

टी20 में टाप आर्डर में बल्लेबाजी करना चाहते हैं पंत

रिषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में बनाए रखा जा रहा है और अन्य खिलाड़ियों को जैसे कि संजू सैमसन या फिर इशान किशन को मौका नहीं मिल जा रहा है। पंत रन नहीं बना रहे और उनकी खूब आलोचना रही है, लेकिन वो अपने खराब प्रदर्शन को अपनी उम्र की आड़ में छिपाते नजर आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच से ठीक पहले रिषभ पंत ने कहा कि मैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टाप आर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा साथ ही वनडे प्रारूप में मैं 4-5 नंबर पर जबकि टेस्ट में मैं 5 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी मैच में गेम प्लान बदलता है तो टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करनी होती है। 

खराब प्रदर्शन को उम्र की आड़ में छिपाते नजर आए पंत

रिषभ पंत ने आगे कहा कि वनडे प्रारूप में आपको पहले से ध्यान लगाने की जरूरत नहीं होती है और इसकी आवश्यकता सिर्फ टी20 प्रारूप में होती है यानी टी20 फार्मेट में आपको पहले से ही ध्यान देने की जरूरत होती है। उन्होंने आगे कहा कि मैं आंकड़ो पर ध्यान नहीं देता। हां, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरे आंकड़े अच्छे नहीं हैं, लेकिन मैं अभी सिर्फ 24 साल का हूं और तुलना करने का समय नहीं है। मैं किसी भी प्रारूप की परवाह किए बिना अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहा हूं। 

chat bot
आपका साथी