कोहली और जो रूट के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज में क्या है बड़ा अंतर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया

India vs England test series 2021 विराट कोहली रन नहीं बना पा रहे हैं और इससे उन पर क्या फर्क पड़ा रहा है इसके बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि इसकी वजह से उनके आत्मविश्वास में कमी नजर आ रही है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 04:28 PM (IST)
कोहली और जो रूट के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज में क्या है बड़ा अंतर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली जहां टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं जो रूट इंग्लैंड टीम के कप्तान हैं। ये दोनों खिलाड़ी हालांकि अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इनके बीच क्या बड़ा फर्क है इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया। आकाश चोपड़ा ने दोनों के बीच के फर्क को बताते हुए कहा कि, एक तरफ जहां जो रूट जमकर रन बना रहे हैं तो वहीं विराट कोहली रन बनाने के लिए रास्ते की तलाश कर रहे हैं। 

आकाश चोपड़ा से उनके यूट्बूय चैनल पर पूछा गिया कि, मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोहली और रूट के बीच क्या बड़ा फर्क है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, रनों में अंतर है। जो रूट जहां पांच सौ से ज्यादा रन बना चुके हैं और पता नहीं कहां पहुंच गए है साथ ही वो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे तो वहीं विराट कोहली रन बनाने के तरीकों के बारे में पता लगा रहे हैं और उनके लिए ये आसान भी नहीं लग रहा है। 

कोहली रन नहीं बना पा रहे हैं और इससे उन पर क्या फर्क पड़ा रहा है इसके बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, इसकी वजह से उनके आत्मविश्वास में कमी नजर आ रही है। आपको बता दें कि, विराट कोहली ने मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में 24.80 की औसत से 124 रन बनाए हैं तो वहीं जो रूट तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक के साथ 126 रन की ज्यादा की औसत से 507 रन बनाए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अभी एक-एक से बराबर है तो वहीं दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। 

chat bot
आपका साथी