Ind vs Aus:ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने को तैयार ये बल्लेबाज, ले सकता है वार्नर की जगह

ऑस्ट्रेलिया की इस मुश्किल हल लेकर टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज सामने आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले मार्नस लाबुशाने ने कहा है कि वह टीम के हित में पारी की शुरुआत करने को तैयार हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 07:57 PM (IST)
Ind vs Aus:ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने को तैयार ये बल्लेबाज, ले सकता है वार्नर की जगह
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (फाइल फोटो)

एडिलेड, पीटीआइ। भारत के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ओपनिंग जोड़ी की समस्या की परेशानी से जूझ रही है। ऑस्ट्रेलिया की इस मुश्किल हल लेकर टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज सामने आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले मार्नस लाबुशाने ने कहा है कि वह टीम के हित में पारी की शुरुआत करने को तैयार हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय सलामी बल्लेबाजों की कमी से जूझ रही है। डेविड वार्नर ग्रोइन की चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वार्नर के अलावा विल पुकोवस्की भी कन्कशन के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने बायें हाथ के मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया है। जो ब‌र्न्स को लेकर भी चिंता है क्योंकि वह खराब फॉर्म से परेशान हैं।

 

लाबुशाने ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, टीम को जिस चीज की जरूरत है, मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के तौर पर वह करना हमारा काम है। हमें इस बात को सुनिश्चित करना है कि टीम के हित में हम सर्वश्रेष्ठ काम करें। अगर टीम चाहती है तो मैं सलामी बल्लेबाजी भी करूंगा, लेकिन हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं। जैसा मैंने कहा कि यह टीम स्पोर्ट है और मैच जीतना अहम है। अगर मेरे सलामी बल्लेबाजी करने से यह होता है तो मैं यह करूंगा।

लाबुशाने ने कहा कि वह अभ्यास सत्र में अपनी तैयारी कर रहे हैं और इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं कि वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे या ओपनिंग करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर मैं ओपनिंग करूंगा तो मुझे इस बारे में बता दिया जाएगा। मैं सिर्फ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहा हूं। चाहे नंबर-3 पर हो या सलामी बल्लेबाज के तौर पर, मैं बस इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी के लिए तैयार रहूं। वहीं ब‌र्न्स की फॉर्म भी अच्छी नहीं है। उन्होंने दो अभ्यास मैच की अभी तक की तीन पारियों में चार, शून्य, शून्य का स्कोर किया है।

लाबुशाने ने कहा, ब‌र्न्स से कुछ दिन पहले बात की थी। वह ठीक हो जाएंगे। हम सभी उस समय से गुजरते हैं जब हमें रनों की बहुत जरूरत होती है। लेकिन कुछ पारियों के बूते खिलाडि़यों की काबिलियत को परखा नहीं जा सकता। मुझे ब‌र्न्स में पूरा भरोसा है कि अगर वह चुने जाते हैं तो वह अच्छा करेंगे। वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि वह दूसरी पारी में अच्छा करेंगे।

chat bot
आपका साथी