IND vs AUS BGT : मिचेल जॉनसन ने दिया ऑस्ट्रेलिया को जीत का मंत्र, बताया कैसे भारत पर बनाया जा सकता है दबाव

IND vs AUS BGT Series नागपुर में हालात क्या होंगे इस बारे में बात करते हुए जॉनसन ने कहा ऑस्ट्रेलिया 2008 के बाद पहली बार यहां नागपुर में टेस्ट खेलेगा। इसी मैदान पर जेसन क्रेजा ने 12 विकेट लिए थे।

By AgencyEdited By: Publish:Mon, 06 Feb 2023 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 06 Feb 2023 04:11 PM (IST)
IND vs AUS BGT : मिचेल जॉनसन ने दिया ऑस्ट्रेलिया को जीत का मंत्र, बताया कैसे भारत पर बनाया जा सकता है दबाव
मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया को दिया जीत का मंत्र। फाइल फोटो

नई दिल्ली, आईएएनएस। नागपुर में गुरुवार से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को जीत का मंत्र दिया। मिचेल जॉनसन ने पहले बल्लेबाजी करने और भारतीय टीम पर दबाव बनाने के लिए अच्छा स्कोर हासिल करने की सलाह दी है।

जॉनसन ने "द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया' से बात करते हुए कहा, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज की शुरुआत में दो बार पहले बल्लेबाजी कर सकती है और बोर्ड पर अच्छा स्कोर हासिल करती है, तो भारत पर थोड़ा दबाव पड़ेगा। चौथी पारी में खराब पिच पर बल्लेबाजी घरेलू टीम के लिए उतना खतरा पेश नहीं करती है, जितना कि मेहमान टीमों के लिए करती है।

तेज गेंदबाजों के लिए कठिन है नागपुर की पिच

नागपुर में हालात क्या होंगे, इस बारे में बात करते हुए जॉनसन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया 2008 के बाद पहली बार यहां नागपुर में टेस्ट खेलेगा। इसी मैदान पर जेसन क्रेजा ने 12 विकेट लिए थे। ऐसी पिच की अपेक्षा करें जो बहुत जल्दी और बिना किसी घास के सपाट हो, ज्यादा स्विंग भी नहीं होगी और तेज गेंदबाजों के लिए यह काफी कठिन काम होगा।

स्पिनरों के लिए फुटमार्क बहुत जरूरी

जॉनसन ने इस बारे में भी बात की है कि तेज गेंदबाजों की भूमिका नागपुर में कितनी महत्वपूर्ण होगी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और संभावित कैमरून ग्रीन के बिना खेलेगा। तेज गेंदबाजों को अभी भी स्पिनरों के लिए फुटमार्क बनाने और बाएं हाथ के मिचेल स्टार्क की अनुपस्थिति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आवश्यकता होगी।

उन्होंने आगे कहा कि लियोन को नागपुर में अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उन महत्वपूर्ण फुटमार्क बनाने में मदद करने के लिए दो स्पिनरों के साथ तीन तेज गेंदबाजों को मौका देना जरूरी है। बता दें कि नागपुर में वीसीए स्टेडियम में पहला टेस्ट खेलने के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया अगले तीन टेस्ट नई दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (1 से 5 मार्च) और अहमदाबाद (9 से 13 मार्च) में खेलेंगे।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus BGT Series : सीरीज में किसने लगाए सबसे ज्यादा शतक, किसकी नाम दर्ज है सबसे ज्याद रन बनाने का रिकॉर्ड

यह भी पढे़ं- Asia Cup 2023 : वहां के जो लोग हैं, वो घरों को आग लगा देते हैं...पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दिया विवादित बयान

chat bot
आपका साथी