ICC World Cup 2019: विश्व कप से बाहर हुए धवन, जाते- जाते फैंस से की खास अपील, देखें VIDEO

ICC World Cup 2019 टीम से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने फैंस से खास अपील की।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 10:06 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 10:06 AM (IST)
ICC World Cup 2019: विश्व कप से बाहर हुए धवन, जाते- जाते फैंस से की खास अपील, देखें VIDEO
ICC World Cup 2019: विश्व कप से बाहर हुए धवन, जाते- जाते फैंस से की खास अपील, देखें VIDEO

नई दिल्ली,जेएनएन। ICC World Cup 2019: शिखर धवन चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें अगूंठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह मैच नहीं खेल पाए थे। वह चोट अब ठीक होने की स्थिति में नहीं है, जिस वजह उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा है। धवन की जगह अब टीम में रिषभ पंत को मौका दिया गया है। बता दें कि बुधवार को टीम के मैनेजर सुनिल सुब्रामण्यम ने इस बात की पुष्टि की। बीसीसीआइ ने अपने ट्विटर हैंडल से भी इस बात की घोषणा की।

ICC World Cup 2019 SA vs NZ: एक गलती... और अफ्रीका ने गंवा दिया मैच

टीम से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फैंस से खास अपील की। धवन ने कहा, 'मैं देश के लिए विश्व कप खेलना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हुआ। अब समय आ गया है कि मैं यहां से विदा होकर फिट हो जाऊं। एक बार फिर टीम में लौटूं। आपके समर्थन और प्यार के लिए शुक्रिया। उम्मीद है कि टीम अच्छा खेलेगी और विश्व कप जीतकर वापस आएगी। आप सबसे निवेदन है कि टीम के लिए दुआ करिए और जमकर समर्थन करिए।'

I feel emotional to announce that I will no longer be a part of #CWC19. Unfortunately, the thumb won’t recover on time. But the show must go on.. I'm grateful for all the love & support from my team mates, cricket lovers & our entire nation. Jai Hind!🙏 🇮🇳 pic.twitter.com/zx8Ihm3051

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 19, 2019

बता दें कि, इससे पहले धवन की चोट को निगरानी में रखा गया था। लेकिन, मेडिकल रिपोर्ट्स में साफ हो गया था कि उन्हें अभी करीब एक महीना इस चोट से उबरने के लिए लगेगा। ऐसे में बीसीसीआई और टीम इंडिया के मैनजमेंट ने आईसीसी से शिखर धवन की रिप्लेसमेंट मांग ली। आइसीसी ने इस बात की मंजूरी भी दे दी। रिषभ पंत अब 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होगें। उम्मीद है कि अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका दिया जाएगा।

इसके अलावा आप लाइव अपडेट और मैच से जुड़ी रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।   

जागरण ऐप पर शुरू हो गया है 
 क्रिकेट क्विज कांटेस्ट । रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप। 

Andrioid 
 फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें। 
Iphone  पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी