पाकिस्तान टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद कहां नजर आए सरफराज अहमद, देखिए तस्वीर

पूर्व कप्तान ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ अपना अनुभव बांटा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 05:47 PM (IST)
पाकिस्तान टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद कहां नजर आए सरफराज अहमद, देखिए तस्वीर
पाकिस्तान टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद कहां नजर आए सरफराज अहमद, देखिए तस्वीर

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से बाहर हुए सरफराज पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के साथ नजर आए। पूर्व कप्तान ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ अपना अनुभव बांटा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद लंबे समय से मीडिया और टीम से दूर हैं। आईसीसी विश्व कप में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को घरेलू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ सरफराज की कप्तानी में शर्मनाक हार मिली थी। इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया था। कप्तानी से हटाए जाने के साथ ही सरफराज को टीम से भी बाहर कर दिया गया।

अंडर 19 टीम के साथ नजर आए सरफराज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आए। साउथ अफ्रीका में अंडर 19 विश्व कप खेला जाना है। सरफराज ने टूर्नामेंट के शुरू होन से पहले टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और उनके साथ अपने अनुभव को साझा किया।

Sarfaraz Ahmed meets the ICC U19 Cricket World Cup bound boys!

The winning captain of Pakistan's last U19 WC title - 2006

🇵🇰👍🏏 pic.twitter.com/w7sKe87sH1

— Emmad Hameed (@Emmad81) January 6, 2020

पत्रकार ने साझा की सरफराज की तस्वीर

पाकिस्तान के रिपोर्ट इमाद हमीद ने सरफराज अहमद की अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में सरफराज टीम के खिलाड़ियों के साथ बातें करते नजर आ रहे हैं। 

अंडर 19 विश्व कप जीत चुके हैं सरफराज

सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए साल 2006 में अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता था। इस मैच में सरफराज ने पाकिस्तानी टीम की कप्तानी की थी और भारत को फाइनल में हराया था। शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने महज 110 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय टीम को महज 71 रन पर ढेर कर दिया था।  

chat bot
आपका साथी