इंग्लैंड को झटका, ICC ने कहा- पांच नहीं, आठ अंक का जुर्माना लगा है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इंग्लैंड पर ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पांच नहीं बल्कि आठ अंकों का जुर्माना लगाया गया है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Dec 2021 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 17 Dec 2021 10:07 PM (IST)
इंग्लैंड को झटका, ICC ने कहा- पांच नहीं, आठ अंक का जुर्माना लगा है
इंग्लैंड कप्तान जो रूट और आल राउंडर बेन स्टोक्स (फोटो ट्विटर पेज)

दुबई, पीटीआइ। एशेज सीरीज में खेल रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक के बाद क झटके लग रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इंग्लैंड पर ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पांच नहीं, बल्कि आठ अंकों का जुर्माना लगाया गया है।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लिश टीम को करारी हार मिली थी। पारी की हार को टालने में मुश्किल के कामयाब हुई टीम पर मैच के बाद अंकों का जुर्माना लगाया गया था। आइसीसी ने पहले घोषणा की थी कि पिछले सप्ताह ब्रिसबेन में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड पर मैच फीस का शत-प्रतिशत और पांच डब्ल्यूटीसी अंक का जुर्माना लगाया गया है। इंग्लैंड ने निर्धारित समय में आठ ओवर कम किए थे, (पांच ओवर नहीं, जैसे कि पहले घोषित किया गया था) लेकिन सीमा निर्धारित होने के कारण उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत ही जुर्माना लगाया जा सका।

रोहित शर्मा ने NCA में अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों की लगाई 'क्लास', रिहैब के लिए पहुंचे हैं कप्तान

आइसीसी ने कहा, 'लेकिन पेनाल्टी ओवरों के लिए कोई सीमा तय नहीं है जो कि आइसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 16.1.12 के अनुसार निर्धारित समय में पूरे नहीं किए गए ओवरों की संख्या को दर्शाता है। इसलिए उन पर जितने ओवर कम थे उस हिसाब से प्रति ओवर एक अंक का जुर्माना लगाया गया है।

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए धीमी ओवर गति से जुड़े आइसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार कोई टीम निर्धारित समय में जितने ओवर कम करती है उसमें प्रति ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत हिस्सा काट दिया जाएगा जो कि अधिकतम 100 प्रतिशत हो सकता है।'

chat bot
आपका साथी