पैसे के लिए नहीं अनुभव के लिए खेलूंगा : बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि वह आइपीएल में पैसों के लिए नहीं बल्कि अनुभव के लिए खेलेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 08:00 PM (IST)
पैसे के लिए नहीं अनुभव के लिए खेलूंगा : बोल्ट
पैसे के लिए नहीं अनुभव के लिए खेलूंगा : बोल्ट

बेंगलुरू। आइपीएल-10 की नीलामी में दूसरे सबसे महंगे बिके न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि वह आइपीएल में पैसों के लिए नहीं बल्कि अनुभव के लिए खेलेंगे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज 27 वर्षीय बोल्ट को कोलकाता नाइटराइडर्स ने पांच करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। उनका आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए था। बोल्ट पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे।

बोल्ट ने कहा- मैं पैसों के लिए आइपीएल में खेलने नहीं जा रहा हूं। हजारों लोगों के सामने खेलने का अनुभव अधिक उत्साहित करेगा। मेरे लिए पैसों से ज्यादा अनुभव अहम हैं। मैं अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने और अपने खेल में सुधार करने के अनुभव के लिए इस लीग में खेलूंगा। आइपीएल के इतिहास में बोल्ट न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2015 की नीलामी में ब्रैंडन मैकुलम को 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। तेज गेंदबाज ने कहा- इतनी बड़ी बोली लगना अविश्वसनीय है। यह हैरान कर देने वाली बात है कि मैंने टी-20 प्रारूप में अधिक मैच नहीं खेले हैं और उसके बावजूद मुझ पर इतना पैसा लगा। बोल्ट ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक 20 विकेट लिए हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी