सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान ने विराट की जमकर तारीफ की

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 13 Sep 2016 03:26 PM (IST) Updated:Tue, 13 Sep 2016 08:55 PM (IST)
सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान ने विराट की जमकर तारीफ की

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। विलियमसन ने कहा कि वो विराट को खेलते देखकर उनके काफी कुछ सीखते हैं और महान बल्लेबाज हैं। विराट महान खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विरोधी टीम पर उनकी हावी होने की क्षमता उन्हें बेहद खास बनाती है। निश्चित तौर पर विराट को इस गुण की मैं प्रशंसा करता हूं।

विराट, विलियमसन, जो रूट और स्टिव स्मिथ मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से हैं। इसके बारे में विलियमसन का कहना है कि हम सभी अगल खिलाड़ी हैं और सबकी अपनी-अपनी ताकत है। वहीं अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी और कप्तानी में तालमेल बिठाने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। आपको बता दें कि विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 51 की ज्यादा की औसत से 4393 रन बनाए हैं और 14 शतक लगाया है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी