केएल राहुल की मदद क्रुणाल पांड्या ने किस तरह से की, सुनील गावस्कर ने किया खुलासा

गावस्कर ने कहा कि क्रुणाल को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था। यह बात भी याद रखने की है कि वह अपना पदार्पण कर रहे थे। तो ऐसे में उनके लिए इस तरह खुलकर खेलना उनके लिए आसान नहीं था।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 07:54 PM (IST)
केएल राहुल की मदद क्रुणाल पांड्या ने किस तरह से की, सुनील गावस्कर ने किया खुलासा
टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (एपी फोटो)

नई दिल्ली, प्रेट्र। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मंगलवार को वनडे में पदार्पण करने वाले क्रुणाल पांड्या की तारीफ की। गावस्कर ने कहा कि क्रुणाल की पारी इसलिए और भी अधिक अहम हो जाती है क्योंकि उन्होंने संघर्ष कर रहे केएल राहुल को खुलकर खेलने का मौका दिया।

उन्होंने कहा कि उस समय केएल राहुल गेंद को अच्छी तरह हिट नहीं कर रहे थे, किसी को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी थी। क्रुणाल ने जिम्मेदारी उठाई और राहुल के काम को आसान किया। यह टीम की एकजुटता को दिखाता है कि आप अपने साथी खिलाड़ी की मदद करते हैं। इस वजह से उनकी बल्लेबाजी और प्रभावी हो जाती है। क्रुणाल को बल्लेबाजी करते देखना शानदार था। यह बात भी याद रखने की है कि वह अपना पदार्पण कर रहे थे। तो ऐसे में उनके लिए इस तरह खुलकर खेलना उनके लिए आसान नहीं था।

आपको बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था।शुरुआत में तो वो थोड़े स्लो दिखे, लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार पकड़ी और फिर अच्छी पारी खेली। टी20 सीरीज में लगातार फेल होने के बाद राहुल का फॉर्म में वापसी करना टीम के लिए काफी अच्छा रहा। राहुल ने इस मैच में 43 गेंदों पर 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से 62 रन बनाए। 

वहीं इस मैच के जरिए वनडे में डेब्यू करने वाले क्रुणाल पांड्या ने बखूबी उनका साथ निभाया और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर छठे विकेट लिए 112 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टीम के स्कोर को 317 रन तक पहुंचा दिया। क्रुणाल पंड्या ने भी इस मैच में 31 गेंदों पर 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। इस मैच में भारत को 66 रन से जीत मिली और अब दूसरा मैच 26 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा। 

chat bot
आपका साथी