IPL 2020 कैसे हो सकता है आयोजित, सामने आया एक बेहद जबरदस्त प्लान!

IPL 2020 के आयोजन को लेकर राजस्थान रॉयल्स के सीईओ ने एक प्लान सामने रखा है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 05:09 PM (IST)
IPL 2020 कैसे हो सकता है आयोजित, सामने आया एक बेहद जबरदस्त प्लान!
IPL 2020 कैसे हो सकता है आयोजित, सामने आया एक बेहद जबरदस्त प्लान!

नई दिल्ली, प्रेट्र। IPL 2020 इस साल खेला जा सकेगा या नहीं ये सवाल सबके मन में है। कोरोना वायरस की वजह से जो स्थिति बनी हुई है उसे देखते हुए इस पर कुछ भी साफ कहना बीसीसीआइ के लिए भी आसान नहीं है। फिलहाल बोर्ड ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और वो उसे देखते हुए ही 15 अप्रैल तक कोई फैसला करेगा। वहीं इन सब बातों के बीच इस लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने एक आइडिया सबके सामने रखा है कि किस तरह से इसे इस वर्ष आयोजित किया जा सकता है। 

राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रंजीत बरठाकुर ने कहा कि इस बार आइपीएल को छोटा करके और सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करके अगर खेला जा सके तो वो भी काफी होगा। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस लीग को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था, पर ये हो पाएगा या नहीं इस पर संशय है। वैसे बीसीसीआइ क्या रंजीत बरठाकुर के इस प्रस्ताव पर गौर करता है या नहीं ये भी देखने वाली बात होगी। 

रंजीत बरठाकुर ने पीटीआइ से कह कि हम टूर्नामेंट को छोटा करने और सिर्फ भारतीय क्रिकेटरों के साथ खेलने के लिए भी तैयार हैं, वैसे भी यह है तो इंडियन प्रीमियर लीग ही। वैसे इस वक्त देश में जो हालात बन रहे हैं उसे देखें तो ऐसा लगता नहीं है कि इसका आयोजन किया जाएगा। हालांकि बोर्ड के पास इस साल के अंत में इस लीग को आयोजित करने का एक विकल्प है, लेकिन इसके लिए कुछ दि्वपक्षीय सीरीज को रद करना पड़ेगा, लेकिन इसमें अभी काफी वक्त है। 

वैसे राजस्थान रॉयल्स के कार्यकारी अधिकारी ने ये उम्मीद जताई कि बोर्ड फ्रेंचाइजी के हितों को ध्यान में रखते हुए कोई भी फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि ये संकट का वक्त है और हालात में सुधार होने के बाद बीसीसीआइ को अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश करनी होगी। उन्होंने कहा कि पहले हम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के दम पर आइपीएल का आयोजन करने के बारे में नहीं सोच सकते थे, लेकिन अब स्थिति अलग है और अब हमारे देश में अच्छे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। इस लीग का आयोजन कब किया जा सकता है इसका फैसला बोर्ड को करना है और मुझे लगता है कि इस पर कोई भी फैसला 15 अप्रैल के बाद ही किया जाना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी