हरमनप्रीत कौर बोली, मैं जीवन में जितनी ज्यादा हो सके उतने ज्यादा टेस्ट मैच खेलना चाहती हूं

हरमन ने कहा यह बहुत ही कमाल की फीलिंग है। टेस्ट मैच खेलना तो मेरे लिए सपना है। मैं तो चाहती हूं कि अपने जीवन में जितनी ज्यादा हो सके उतनी टेस्ट मैच खेलूं और मुझे लगता है कि हम ऐसा करना जारी रखेंगे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 11:27 PM (IST)
हरमनप्रीत कौर बोली, मैं जीवन में जितनी ज्यादा हो सके उतने ज्यादा टेस्ट मैच खेलना चाहती हूं
भारतीय महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर- फाइल फोटो

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम अपने सबसे मुश्किल माने जा रहे इंग्लैंड दौरे के लिए पहुंच चुकी है। गुरुवार 3 जून की तड़के (रात 12 बजे के बाद) चार्टर्ड प्लेन से दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम के साथ भारतीय महिला टीम को एक टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद वनडे और टी20 मुकाबलों में खेलना है।

इंग्लैंड पहुंचने के बाद टीम के खिलाड़ियों को तीन दिन तक एजेज बाउल के होटल में क्वारंटाइन में रहना होगा। इसके बाद से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की इजाजत होगी। इस मैच में उतरने से पहले भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टेस्ट मैच को लेकर उत्सुकता जाहिर की।

पहले ही टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने के बाद भी इस बल्लेबाज के नाम जुड़ा बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

टी20 कप्तान हरमनप्रीत ने अपनी टीम की आक्रामक बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज के साथ वीडियो चैट पर बात करते हुए अपने टेस्ट मैच खेलने की चाहत जताई। हरमन ने कहा, "यह बहुत ही कमाल की फीलिंग है। टेस्ट मैच खेलना तो मेरे लिए सपना है। मैं तो चाहती हूं कि अपने जीवन में जितनी ज्यादा हो सके उतनी टेस्ट मैच खेलूं और मुझे लगता है कि हम ऐसा करना जारी रखेंगे।"

भारतीय टीम की टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने वाली हरमन के पास टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। अब तक इस खिलाड़ी ने दो टेस्ट मैच खेला है। हरमन ने बताया कि उनके लिए और टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए भी इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच खेलना चुनौतीपूर्ण होने वाला है। उन्होंने कहा, "लाल गेंद से क्रिकेट मैच में खेलना इंग्लैंड की धरती पर बहुत ही ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हम सभी लोग इस एक चीज को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्हासित हैं।"  

इस बल्लेबाज ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड, WTC फाइनल से पहले बढ़ाई विराट कोहली की चिंता

chat bot
आपका साथी