गंभीर ने बताया इन दो खिलाड़ियों की वजह से कोलकाता हारी अपना मैच

गंभीर ने कहा है कि एक ही ओवर में कोलकाता के दो अहम खिलाड़ियों का आउट होने मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Wed, 10 May 2017 12:09 PM (IST) Updated:Wed, 10 May 2017 12:44 PM (IST)
गंभीर ने बताया इन दो खिलाड़ियों की वजह से कोलकाता हारी अपना मैच
गंभीर ने बताया इन दो खिलाड़ियों की वजह से कोलकाता हारी अपना मैच

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 10 में मंगलवार को पंजाब के हाथों 14 रनों से हारने वाली कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी टीम के हारने का कारण बताया है। गंभीर ने कहा है कि एक ही ओवर में कोलकाता के दो अहम खिलाड़ियों का आउट होने मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। 

कोलकाता के यह दो खिलाड़ी थे कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उत्थपा। इन दोनों को पंजाब के राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में पवेलियन भेजा था। यह पंजाब की ओर से 10वां ओवर था। तब तक कोलकाता की टीम मैच में बनी हुई थी। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद एक छोर से विकेट गिरते गए और क्रिस लिन के 84 रन बनाने के बावजूद कोलकाता यह मैच गंवा बैठी। 

गंभीर ने कहा कि कोलकाता की शुरुआत अच्छी हुई थी। गंभीर ने इसके अलावा खाली गेंदों (डॉट बॉल) को भी हार का बड़ा जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि एक समय कोलकाता के पास 7.5 या 8 रन प्रति ओवर बनाने का लक्ष्य था, लेकिन बाद में 10 और 11 रन प्रति ओवर हो गया और यहां से कोलकाता के हाथों से मैच फिसलते चला गया। 

गंभीर ने अपने और रॉबिन उत्थपा के निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का भी बचाव किया और कहा कि उन्हें लगा था कि सुनील नरेन अच्छी ओपनिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आने वाले मैचों में वह क्रिस लिन के साथ ओपनिंग करें और नंबर तीन पर रॉबिन उत्थपा बल्लेबाजी के लिए आएं। 

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी