गौतम गंभीर बोले- ये कप्तान है उनका पसंदीदा जो जीत सकता है 6-7 IPL ट्रॉफी

दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अपने आइपीएल के सबसे पसंदीदा कप्तान के बारे में खुलासा किया है और बताया है कि कौन है जो 6-7 आइपीएल ट्रॉफी जीत सकता है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 09:46 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 09:46 AM (IST)
गौतम गंभीर बोले- ये कप्तान है उनका पसंदीदा जो जीत सकता है 6-7 IPL ट्रॉफी
गौतम गंभीर बोले- ये कप्तान है उनका पसंदीदा जो जीत सकता है 6-7 IPL ट्रॉफी

नई दिल्ली, जेएनएन। शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स के लिए 60 दिग्गजों ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के इतिहास के सबसे अच्छे कप्तान का चयन किया। इस टीम ने एमएस धौनी और रोहित शर्मा को आइपीएल का सर्वकालिक महान कप्तान बताया। वहीं, आइपीएल की दो ट्रॉफी बतौर कप्तान जीत चुके दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अपने आइपीएल के सबसे पसंदीदा कप्तान के बारे में खुलासा किया है और बताया है कि ये कप्तान जो 6-7 आइपीएल ट्रॉफी जीत सकता है।

दरअसल, गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के नए शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा है, "मेरा मानना है कि वे रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 4 आइपीएल खिताब जीते हैं। कप्तानी सिर्फ ट्रॉफी जीतने के बारे में होती है।" उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा जब इस टूर्नामेंट से विदाई लेंगे तो वे आइपीएल के सबसे सफल कप्तान होंगे। केवल 7 आइपीएल सीजनों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने 4 बार टीम को चैंपियन बनाया है। इससे पहले एक भी बार टीम खिताब नहीं जीती थी।

गंभीर ने कहा है, “वह आइपीएल के अब तक के सबसे सफल कप्तान होंगे। उसके पास पहले से ही 4 खिताब हैं, वह 6-7 खिताबों के साथ अपने करियर को खत्म करना चाहेंगे।" वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कोच संजय बांगर ने कहा है, "जितने करीबी मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं वो दरअसल रोहित शर्मा की सफल कप्तानी को दर्शाता है।" बांगर ने कहा है कि दबाव में धौनी का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन आइपीएल में शुद्ध कप्तानी की दृष्टि, स्मार्टनेस और निर्णय लेने के लिए मैं रोहित शर्मा के साथ जाना पसंद करूंगा।"

शनिवार 18 अप्रैल को आइपीएल का 13वां जन्मदिन था। इसी मौके पर साउथ अफ्रीकाई टीम के एबी डिविलियर्स को सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज, जबकि श्रीलंका के लसित मलिंगा को महानतम गेंदबाज चुना गया। शेन वॉटसन सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में चुने गए, जबकि स्टीफन फ्लेमिंग को सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया। विराट कोहली को महानतम भारतीय बल्लेबाज चुना गया।

chat bot
आपका साथी