शेन वॉर्न ने कह दी ऐसी बात, हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को होगा ऐतराज

उनकी इस बात पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को ऐतराज हो सकता है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Wed, 07 Jun 2017 01:00 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jun 2017 06:04 PM (IST)
शेन वॉर्न ने कह दी ऐसी बात, हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को होगा ऐतराज
शेन वॉर्न ने कह दी ऐसी बात, हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को होगा ऐतराज

मुंबई, जेएनएन। टीम इंडिया के लिए हेड कोच की तलाश जारी है और इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मौजूदा कोच अनिल कुंबले के निर्देशन में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उनके कप्तान विराट कोहली से मतभेद की खबरें भी सामने आ रही हैं। एक कयास यह भी लगाया जा रहा है कि वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के अगले कोच हो सकते हैं। इस बारे में तस्वीर तो कुछ दिनों बाद ही साफ हो सकेगी।

फिलहाल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने इस उठापटक से अलग एक मजेदार बयान दिया है। उनसे जब टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ उनकी फीस नहीं चुका सकेगी।

मिड डे को दिए एक बयान में शेन वॉर्न ने कहा, 'मैं बहुत महंगा हूं और मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआइ मेरा खर्च उठा पाएगी।' हालांकि, वॉर्न ने यह भी कहा, 'मुझे लगता है कि मेरी और विराट कोहली की जोड़ी शानदार साबित होगी, लेकिन मैं बहुत-बहुत महंगा हूं।' 

बता दें कि वैसे शेन वॉर्न ने भारतीय कोच की दौड़ के लिए कोई आवेदन नहीं किया है। इस पद के लिए टॉम मूडी, वीरेंदर सहवाग, लालचंद राजपूत जैसे दिग्गजों ने आवेदन किया है।

वैसे कुछ लोगों का मानना है कि आइपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कोच रह चुके शेन वॉर्न कुंबले से भी अच्छे कोच साहित होंगे, क्योंकि वह अपने समय में कुंबले से बेहतर गेंदबाज साबित हुए थे। हालांकि, वॉर्न की यह बात कि बीसीसीआइ उन्हें हायर नहीं कर पाएगी, अतिश्योक्ति ही कही जा सकती है क्योंकि बीसीसीआइ दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। उनकी इस बात पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को ऐतराज हो सकता है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी