भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इंजीनियर की इमरान खान से गुहार

इंजीनियर ने कहा कि हम समान लोग हैं। दोनों देशों के पास बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 08:46 PM (IST)
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इंजीनियर की इमरान खान से गुहार
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इंजीनियर की इमरान खान से गुहार

लंदन, प्रेट्र : भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान से प्रधानमंत्री बने इमरान खान से अपील की है कि वह अपने राजनीतिक रुतबे का इस्तेमाल करें और भारत तथा पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करें।

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद से राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध नहीं हैं और दोनों देश विश्व कप और एशिया कप जैसे कई देशों की मौजूदगी वाले टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हैं। दोनों देशों के बीच पिछली बार टेस्ट मैच 2007 में बेंगलुरु में खेला गया था।

इस हफ्ते लंदन में पहले रणजी स्मृति सार्वजनिक संवाद के दौरान पिछली सदी के छठे और सातवें दशक के आक्रामक खिलाड़ी इंजीनियर ने कहा कि इमरान अब प्रधानमंत्री हैं। उम्मीद करता हूं कि भारत और पाकिस्तान बातचीत शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए क्योंकि इससे पाकिस्तान क्रिकेट, उनकी अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा। लेकिन आप सीमा पर गोलीबारी जैसी बाते सुनते हो।

आपके बीच बातचीत होनी ही चाहिए। अपनी पीढ़ी के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक इमरान इसी साल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने और इंजीनियर के कहा कि अब उनके पास इस गतिरोध को खत्म करने का अधिकार है।

उन्होंने आगे कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में मैं भारत और पाकिस्तान को खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। लेकिन यह राजनीतिक नेताओं को मनाने का मामला है। इंजीनियर ने कहा कि हम समान लोग हैं। दोनों देशों के पास बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और मैं इसे (दोनों देशों के बीच मैच) होते हुए देखना चाहता हूं लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करे

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी