वर्ल्ड कप में अनुष्का शर्मा की चाय का कप उठा रहे थे चयनकर्ता, पूर्व दिग्गज का खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि भारतीय सेलेक्टर्स विश्व कप के दौरान अनुष्का शर्मा की चाय का कप उठाने का काम कर रहे थे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 04:01 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 04:01 PM (IST)
वर्ल्ड कप में अनुष्का शर्मा की चाय का कप उठा रहे थे चयनकर्ता, पूर्व दिग्गज का खुलासा
वर्ल्ड कप में अनुष्का शर्मा की चाय का कप उठा रहे थे चयनकर्ता, पूर्व दिग्गज का खुलासा

 नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर (Farokh Enginee) ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फारुख को बिंदास अंदाज में टिप्पणी करने के लिए जाना जाता है। 81 वर्ष के फारुख ने चयन समिति की जमकर खिंचाई की साथ ही इसे मिकी माउस समिति करार देते  हुए कहा कि ये लोग वर्ल्ड कप 2019 के दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए चाय का कप उठाने का काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए। फारुख का कहना है कि दिलीप वेंगसरकर जैसे पूर्व खिलाड़ी को चयन समिति का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। 

फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के दौरान हुए एक घटना का जिक्र किया जिसमें वो एक ऐसे शख्स के मिले जो भारतीय चयनकर्ता था, लेकिन फारुख को  उनकी भूमिका साफ नहीं हो सकी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फारुख ने बताया कि मौजूदा चयन समिति के पास जिस तरह का अनुभव होना चाहिए वैसा अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो चयन समिति है वो मिकी माउस चयन समिति है। उन्होंने सेलेक्टर्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां पर विराट कोहली का बड़ा प्रभाव है, लेकिन सिर्फ 10-12 टेस्ट मैच खेलने वाले सेलेक्टर्स कैसे क्वालीफाइड हुए। 

उन्होंने बताया कि विश्व कप के दौरान मैं एक सेलेक्टर से मिला जिसे में जानता तक नहीं था। उन्होंने भारतीय टीम का ब्लेजर पहन रखा था और मैंने उससे पूछा कि तुम कौन हो। उसने मुझे बताया मैं टीम इंडिया का सेलेक्टर हूं। ये सभी यहां पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा की चाय का कप उठाने का काम कर रहे थे। फारुख ने बीसीसीआइ के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली के बारे में कहा कि वो एक साहसिक कप्तान थे जो हमेशा साहस भरे फैसले करते थे। मुझे पूरी उम्मीद है कि अध्यक्ष के तौर पर भी वो ऐसे साहसिक फैसले लेंगे जो भारतीय क्रिकेट के हित में होगा।

फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए कुल 46 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 31.08 की औसत से 2611 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाए थे जबकि उन्होंने भारत के लिए कुल 5 वनडे मैच खेले थे जिसमें 38 की औसत से कुल 114 रन बनाए थे। सीओए के बारे में उन्होंने कहा कि ये समय की बर्बादी के अलावा कुछ भी नहीं था। मैंने सुना है कि उन सबको इस कार्यकाल के लिए 3.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। मुझे लगता है कि वो हनीमून पर थे जो अब खत्म हो चुका है। 

chat bot
आपका साथी