दक्षिण अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने छोडी कप्तानी, सब कर रहे तारीफ

एबी डिविलियर्स ने टीम हित को ध्यान में रखते हुए टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Tue, 13 Dec 2016 12:43 PM (IST) Updated:Tue, 13 Dec 2016 12:58 PM (IST)
दक्षिण अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने छोडी कप्तानी, सब कर रहे तारीफ

प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को अगला कप्तान बनाने की सिफारिश करते हुए उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कही है। डिविलियर्स ने कहा है कि इससे टीम को फायदा होगा, क्योंकि फाफ अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। डिविलियर्स के इस कदम के बाद उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने डिविलियर्स का इस्तीफा स्वीकार करते हुए डु प्लेसिस को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की है। डिविलियर्स जनवरी में हाशिम अमला के बाद टीम के कप्तान बनाए गए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों टीम की कप्तानी भी की थी। इसके बाद एल्बो इंजरी की वजह से वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नहीं जा सके थे।

इसी चोट की वजह से डिविलियर्स आगामी 26 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल सकेंगे।
डिविलियर्स ने सोमवार को कहा, 'मेरे या किसी भी आदमी से ऊपर टीम का हित है। टेस्ट टीम की कप्तानी मेरे लिए सम्मान की बात रही। मैं दो सीरीज से बाहर रहा और श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर भी संदेह है। ऑस्ट्रेलिया में टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह साफ है कि डु प्लेसिस को टीम का स्थायी कप्तान बना देना चाहिए।'

Congratulations to @faf1307 . Keep up the great work. You have my full support #proteafire

— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) December 12, 2016

उन्होंने यह भी कहा, 'मैं डु प्लेसिस को करीब 20 सालों से जानता हूं। हम स्कूल में भी साथ खेले हैं। उन्हें मेरा पूरा समर्थन है।' सीएसए चीफ हारुण लोगार्ट ने डिविलियर्स के फैसले को स्वीकार करते हुए डु प्लेसिस को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की। लोगार्ट ने कहा, 'एबी एक सच्चे टीम प्लेयर रहे हैं और कप्तानी छोड़ने का उनका फैसला यही बताता है कि कि उनके लिए टीम सबसे पहले है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी