Eng vs Pak: डरपोक हैं पाकिस्तान के बल्लेबाज, इंजमाम उल हक ने बताया- कहां कर रहे हैं गलतियां

Pak vs Eng इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बिखर सी गई।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 02:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 02:54 PM (IST)
Eng vs Pak: डरपोक हैं पाकिस्तान के बल्लेबाज, इंजमाम उल हक ने बताया- कहां कर रहे हैं गलतियां
Eng vs Pak: डरपोक हैं पाकिस्तान के बल्लेबाज, इंजमाम उल हक ने बताया- कहां कर रहे हैं गलतियां

नई दिल्ली, प्रेट्र। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी पाकिस्तानी बल्लेेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में इस टीम के बल्लेबाजों ने थोड़ा दम दिखाया भी था, लेकिन दूसरी पारी में ये पूरी तरह से लड़खड़ा गए थे। अब दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी यही हाल रहा और टीम के स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। एकाध बल्लेबाज को छोड़ दें तो लगभग सबका यही हाल रहा। 

अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों के घटिया प्रदर्शन पर टीम के पूर्व कप्तान व कोच इंजमाम उल हक बुरी तरह से भड़क गए हैं। उन्होंने टीम के बल्लेबाजों द्वारा अपनाए जा रहा रक्षात्मक रवैये के लिए उनकी जमकर आलोचना कर दी। उन्होंने कहा कि टीम के बल्लेबाजों को दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराने के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आक्रामक शॉट्स खेलने होंगे। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज इंग्लैंड में शॉट्स खेलने से डरते हैं। ज्यादातर विकेट को आप देखें तो उनके बल्ले पैर के पीछे थे। जब आप गेंद का सामना कर रहे हैं तो बल्ला पैर के आगे होना चाहिए। रक्षात्मक रवैया अपनाने की वजह से ही वो स्लिप में फिल्डर को कैच थमाकर आउट हो रहे हैं। 

इंजमाम उल हक ने कहा कि मैं टीम के बल्लेबाजों और टीम प्रबंधन के आक्रामक क्रिकेट खेलने की गुजारिश करूंगा जिससे कि वो मैच जीत सकें नहीं तो दूसरे टेस्ट में हम बारिश की मेहरबानी की ही इंतजार करते रह जाएंगे। पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 9 विेकेट पर 223 रन बनाए थे और टीम के स्टार बल्लेबाज जैसे कि शान मसूद, कप्तान अजहर अली, बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम जैसे बल्लेबाज ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए। आबिद अली ने 60 रन की पारी जरूर खेली और वहीं मैच के दूसरे दिन तक मो. रिजवान ने भी 60 रन बनाए, लेकिन इससे पाकिस्तान संघर्ष के लायक भी एक अच्छा स्कोर नहीं बना पाया। 

chat bot
आपका साथी