Eng vs Pak: इंग्लैंड के गेंदबाज ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ अब भी पलट सकते हैं मुकाबला

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का मानना है कि पाकिस्तान ने भले ही मैच में पकड़ बनाई हो लेकिन वो वापसी कर सकते हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 02:30 PM (IST)
Eng vs Pak: इंग्लैंड के गेंदबाज ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ अब भी पलट सकते हैं मुकाबला
Eng vs Pak: इंग्लैंड के गेंदबाज ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ अब भी पलट सकते हैं मुकाबला

नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 316 रन बनाए थे और इंग्लैंड को महज 219 रन पर समेटते हुए 107 रन की अहम बढ़त हासिल की। तीसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए दूसरी पारी में पाकिस्तान के 137 रन पर 8 विकेट गिरा दिए थे।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का मानना है कि पाकिस्तान ने भले ही मैच में पकड़ बनाई हो लेकिन वो वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड की टीम ने इससे पहले भी कई मुश्किल मुकाबलों को जीता है और इस बार भी उनका इरादा ऐसा ही कुछ करने का होगा।

BBC से बात करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा, "आपने काफी रिकॉर्ड और लक्ष्य का पीछा करने के बारे में सुना होगा लेकिन वो सभी बने ही हैं टूटने के लिए। आप ऐसी जीत को देखिए, वो सभी ऐसे हैं जिनमें हमें हारा मान लिया गया था। हमारे अंदर बिल्कुल वो काबिलियत है। यह वाकई में मुश्किल होने वाला है लेकिन हमारे पास वो खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकते हैं।"

इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में पाकिस्तान के दो विकेट हासिल करने है। इस वक्त टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए हैं। आखिरी सेशन में मेजबान टीम ने चार विकेट हासिल कर मैच में वापसी की। वोक्स ने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली और उप कप्तान बाबर आजम का विकेट हासिल किया।

आपको अपने उपर भरोसा रखना होगा और ऐसा करने के लिए हमे वाकई में काफी अच्छा खेल दिखाना होगा। यह काफी बड़ी जीत होगी अगर हम ऐसा करने में कमायाब हो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी