डु प्लेसी ने द.अफ्रीका को भारत की तरह घरेलू पिचों पर ज्यादा खेलने की सलाह दी

डु प्लेसी के मुताबिक द.अफ्रीका को सफलता का ग्राफ बढ़ाना है तो उसे भारत से सीखते हुए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच घरेलू पिचों पर खेलने चाहिए।

By ShivamEdited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 01:16 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 02:33 PM (IST)
डु प्लेसी ने द.अफ्रीका को भारत की तरह घरेलू पिचों पर ज्यादा खेलने की सलाह दी

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने आज टेस्ट क्रिकेट की तरफदारी करते हुए ये भी कहा कि अगर द.अफ्रीका को सफलता का ग्राफ बढ़ाना है तो उसे भारत से सीखते हुए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच घरेलू पिचों पर खेलने चाहिए।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस सीजन में तकरीबन 13 टेस्ट घरेलू पिचों पर निर्धारित किए हुए हैं। टेस्ट रैंकिंग्स में छठे पायदान पर मौजूद द.अफ्रीकी टीम इस सीजन में कुल 11 टेस्ट मैच खेलेगी लेकिन डु प्लेसी ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि वे द.अफ्रीकी टीम के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच घरेलू मैदानों पर आयोजित कराने का प्रयास करें।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डु प्लेसी ने कहा, 'हम घर में ज्यादा टेस्ट नहीं खेलते हैं। अगर आप भारत को देखें तो वे 13 से ज्यादा टेस्ट मैच इस सीजन में अपने ही मैदानों पर खेलने वाले हैं। इससे आप अपने हालातों का फायदा उठा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट खेलने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी