क्या पिछले 10-15 सालों में मौजूदा टीम इंडिया है बेस्ट, इस महान कप्तान का ये था जवाब?

ऑस्ट्रेलिया के इस महान कप्तान ने कहा कि रवि शास्त्री का अपने खिलाड़ियों पर विश्वास अच्छी चीज है लेकिन इस तरह की टिप्पणी ड्रेसिंग रूम तक ही ठीक ही है।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 03:57 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:12 PM (IST)
क्या पिछले 10-15 सालों में मौजूदा टीम इंडिया है बेस्ट, इस महान कप्तान का ये था जवाब?
क्या पिछले 10-15 सालों में मौजूदा टीम इंडिया है बेस्ट, इस महान कप्तान का ये था जवाब?

नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने दावा किया था कि मौजूदा टीम इंडिया पिछले 10-15 सालों में अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम है। इसके बाद शास्त्री की ना केवल भारत में बल्कि विदेश में भी खूब आलोचना हुई थी। अब भारत को इसी महिनें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी इस बयान की आलोचना की है। 

वॉ ने कहा कि मैं ये नहीं कह सकता कि क्या विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया उन टीमों से बेहतर है, जिनके खिलाफ मैं खेला हूं। वॉ ने ये भी माना की इस तरह से बयान बचने की जरुरत है। क्योंकि इससे टीम पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। अगर इसके बाद टीम को हार का सामना करना पड़े तो इससे टीम की काफी आलोचना भी होती है।

ऑस्ट्रेलिया के इस महान कप्तान ने कहा कि रवि शास्त्री का अपने खिलाड़ियों पर विश्वास अच्छी चीज है लेकिन इस तरह की टिप्पणी ड्रेसिंग रूम तक ही ठीक ही है। इसके अलावा वॉ ने भारतीय टीम को चुनौती देते हुए कहा कि इस समय बुरे दौर से गुजर रही ऑस्ट्रेलिया टीम को हराना भी टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा।

स्टीव ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया कमजोर जरूर है लेकिन कंगारू टीम को उसी के घर में हराना टीम इंडिया के लिए मुश्किल होने वाला है। इस समय भी हमारा गेंदबाजी आक्रामण दुनिया की किसी भी टीम से अच्छा है और हम किसी भी स्थिति में विकेट ले सकते हैं।

ये रहा भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयनुसार)

टी-20 सीरीज़ का शेड्यूल

पहला टी-20, ब्रिसबेन, 21 नवंबर, 2018, दोपहर 1:20 बजे

दूसरा टी-20,  मेलबर्न, 23 नवंबर, 2018 दोपहर 1:20 बजे

तीसरा टी-20,  सिडनी, 25 नवंबर, 2018 दोपहर 1:20 बजे

टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल 

पहला टेस्ट मैच,  ऐडिलेड, 6-10 दिसंबर, 2018 सुबह 5:30 बजे

दूसरा टेस्ट मैच,  पर्थ, 14-18 दिसंबर, 2018 सुबह 7:50 बजे

तीसरा टेस्ट मैच,  मेलबर्न, 26-30 दिसंबर, 2018 सुबह 5:00 बजे

चौथा टेस्ट मैच,  सिडनी, 3-7 जनवरी, 2019 सुबह 5:00 बजे

वनडे सीरीज़ का शेड्यूल

पहला वनडे,  सिडनी, 12 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 7:50 बजे

दूसरा वनडे,  ऐडिलेड, 15 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 8:50 बजे

तीसरा वनडे, मेलबर्न, 18 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 7:50 बजे

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी