विराट कोहली के बाद किसे दी चाहिए भारतीय टीम की कप्तानी, डेल स्टेन ने बताया उनका नाम

डेल स्टेन ने कहा कि उनके पास चुनने के लिए अलग-अलग लोगों का एक समूह है। मुझे लगता है कि अभी भारत के लिए सबसे रोमांचक बात यह है कि जो युवा खिलाड़ी सामने आ रहे हैं वे सभी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 03:57 PM (IST)
विराट कोहली के बाद किसे दी चाहिए भारतीय टीम की कप्तानी, डेल स्टेन ने बताया उनका नाम
कप्तान कोहली के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है और इसके बाद भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ी बहस इस बात पर चल रही है कि उनके बाद किसे ये जिम्मेदारी दी जाए। इस मामले पर बात करते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि भारत के पास इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सीनियर और युवा खिलाड़ियों का बड़ा पुल मौजूद है। 

डेल स्टेन ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया के पास विकल्प की कमी नहीं है। आपको बस आइपीएल को देखना है और कप्तानी के लिए आपको कई चेहरे दिख जाएंगे। इस टीम में सूर्यकुमार यादव हैं और मुझे लगता है कि वो किसी खास जगह तक जाएंगे। आपके पास रिषभ पंत हैं जो काफी अच्छे दिख रहे हैं। ऐसे कई सारे लोग हैं जैसे कि श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा वगैरह। इन सभी के पास कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने की काबिलियत है, लेकिन आपको किसी ऐसे को ये जिम्मेदारी देनी होगी जो सबको साथ लेकर चल सके। 

डेल स्टेन ने आगे कहा कि उनके पास चुनने के लिए अलग-अलग लोगों का एक समूह है। मुझे लगता है कि अभी भारत के लिए सबसे रोमांचक बात यह है कि जो युवा खिलाड़ी सामने आ रहे हैं, वे सभी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। आप मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत को देखिए, ये युवा खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए अगर आप रोहित को कप्तानी देते हैं, जो काफी समय से यहां हैं साथ ही कई आइपीएल खिताब जीत चुके हैं, तो यह एक अच्छा फैसला होगा क्योंकि वह युवाओं का बेहतरीन मार्गदर्शन कर सकते हैं। यानी उन्होंने साफ तौर पर विराट कोहली के बाद टीम इंडिया की टी20 कप्तान बनाने के लिए रोहित शर्मा का समर्थन किया। हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली के बाद भारतीय टी20 टीम की कमान शायद रोहित शर्मा को ही सौंपी जाए। 

chat bot
आपका साथी