डेल स्टेन ने सचिन तेंदुलकर को बताया महान बल्लेबाज लेकिन कर दी बड़ी चूक

Dale Steyn names Sachin Tendulkar and Rahul Dravid greats स्टेन ने दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को जगह दी है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 14 Apr 2020 01:37 AM (IST)
डेल स्टेन ने सचिन तेंदुलकर को बताया महान बल्लेबाज लेकिन कर दी बड़ी चूक
डेल स्टेन ने सचिन तेंदुलकर को बताया महान बल्लेबाज लेकिन कर दी बड़ी चूक

नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने रविवार को दुनिया के कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों के नाम बताए जिन्हें वो सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। स्टेन ने दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को जगह दी है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और इन दोनों के ही नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।

सचिन को उनको शानदार स्ट्रोक प्ले के लिए 'मास्टर ब्लास्टर' का नाम मिला जबकि विकेट के आगे दीवार की तरह जमे रहने की वजह से द्रविड़ को फैंस ने 'द वॉल' की संज्ञा दी गई। रविवार को ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए साउथ अफ्रीकी दिग्गज गेंदबाज स्टेन एक चूक कर बैठे। उन्होंने द्रविड़ की जगह सचिन तो 'द वॉल' बना दिया। स्टेन को उनकी इस गलती का पता भी नहीं चला लेकिन फैंस सचिन को मास्टर ब्लास्टर और द्रविड़ को द वॉल बुलाना पसंद करते हैं।

 

ट्विटर पर सवाल जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने स्टेन से पूछा कि बेस्ट बल्लेबाज का नाम बताइए जिनके साथ आपने खेला है। जवाब में स्टेन ने लिखा, वो सभी बेहतरीन थे जिनके साथ मैं खेला, पोंटिंग अपनी चरम पर थे, सचिन दीवार की तरह थे, द्रविड़, गेल, केपी ये सभी बहुत ही कमाल के बल्लेबाज थे।

Faaak bud they all good ey! Ponting was prime, Sachin was a wall, Dravid, Gayle, KP, they were all so good! https://t.co/oJbOitUDd0" rel="nofollow— Dale Steyn (@DaleSteyn62) April 12, 2020

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप को लेकर स्टेन ने आशंका जताई। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस साल अक्टूबर में खेले जाने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। जब एक फैन ने सवाल किया तो कि टी20 विश्व कप के बारे में अपनी राय दीजिए। स्टेन ने जवाब में कहा क्या यह होने भी जा रहा है।

उनके जब सबसे बेहतरीन एक्शन वाले तेज गेंदबाज के बारे में सवाल किया गया तो स्टेन ने अपने देश के युवा के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्टार का नाम लिया। स्टेन ने बताया कि उनके साथी गेंदबाज कगीसो रबाडा का गेंदबाजी एक्शन बेहद आसान और सरल है जिससे उनको तेज रफ्तार गेंद डालने में मदद मिलती है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को स्टेन ने अपना फेवरेट बताया।

chat bot
आपका साथी