बेन स्टोक्स के साथ मेरी तुलना करना ठीक नहीं- क्रिस वोक्स

क्रिस वोक्स को लॉर्ड्स टेस्ट में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 04:26 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 04:26 PM (IST)
बेन स्टोक्स के साथ मेरी तुलना करना ठीक नहीं- क्रिस वोक्स
बेन स्टोक्स के साथ मेरी तुलना करना ठीक नहीं- क्रिस वोक्स

लंदन। क्रिस वोक्स पिछले काफी वक्त से चोटिल थे और टीम में वापसी के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। उनकी मेहनत भी सफल रही और लॉर्ड्स टेस्ट में वोक्स ने अच्छी वापसी की। वोक्स ने शतक लगाया और कसी हुई गेंदबाजी की जिसके बाद सेलेक्टर्स ये सोचने के लिए मजबूर हो गए हैं कि अब बेन स्टोक्स अंतिम ग्यारह में किस तरह से फिट किया जाए। 

इससे पहले क्रिस वोक्स चोटिल थे और इस बीच बेन स्टोक्स और सैम कुर्रन ने टीम में उनकी वापसी की राह मुश्किल कर दी थी। इंजर्ड होने की वजह से वोक्स के लिए ये समर अच्छा नहीं रहा था और उन्हें कई मैच मिस करने पड़े थे। वोक्स ने लॉर्ड्स में खेले अपनी बेहतरीन पारी के बाद कहा कि मेरे लिए ये खुशी का पल था जब टीम में मुझे शामिल किया गया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी वापसी टेस्ट मैच में नाबाद 137 रन की पारी खेलूंगा। वोक्स की इस पारी की वजह से ही भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में हार मिली। 

वोक्स ने शतक लगाने के साथ मैच की पहली पारी में 19 रन देकर 2 विकेट लिए जिसमें विराट को विकेट भी शामिल था। वोक्स ने कहा कि विराट भारतीय बल्लेबाजी का आधार हैं। एक बार अगर वो टिक जाएं तो उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है। वोक्स को पता है कि स्टोक्स के जगह को भरना आसान नहीं है जो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने कहा कि स्टोक्स की जगह टीम में शामिल किया जाना बड़ी बात है और उनकी जगह भरना एक बड़ी चुनौती है। मैंने उनकी जगह टीम में शामिल होने के बाद उनकी तरह खेलने की कोशिश नहीं की। मैंने अपने तरीके से खेला और टीम के लिए अच्छा करने की कोशिश की और भाग्यवश अच्छा स्कोर करने में कामयाब रहा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी