इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने की भारत की तारीफ, बोले- टीम वापसी करना जानती है

पांच मैचों की टेस्ट में 2-1 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने टीम इंडिया की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम वापसी करना जानती है। चौथे टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया।

By TaniskEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 04:07 PM (IST)
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने की भारत की तारीफ, बोले- टीम वापसी करना जानती है
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड । (फाइल फोटो)

लंदन, पीटीआइ। पांच मैचों की टेस्ट में 2-1 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने टीम इंडिया की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम वापसी करना जानती है। चौथे टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया। इसके बाद ही इंग्लैंड के कोच ने यह बात कही है। पहली पारी में टीम इंडिया 191 रन पर आल आउट हो गई थी। इंग्लैंड की टीम ने 290 रन बनाकर 99 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए 466 रन बनाए और मेजबान टीम को 368 रनों का टारगेट दिया। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार टीम इंडिया की तारीफ करते हुए सिल्वरवुड ने कहा कि 99 रन से पिछड़ने के बाद भी जीत दर्ज करके टीम ने बताया कि उन्हें पता है कि वापसी कैसे करनी है। उन्होंने कहा कि 200 के आसपास की बढ़त से उन्हें भारत पर दबाव बनाने में मदद मिलती। उन्होंने कहा, 'सच्च कहें तो मैं और अधिक बढ़त हासिल करना पसंद करता। इससे हमें टीम इंडिया पर दबाव बनाने के मौका मिलता। हम ऐसा करने में विफल रहे और ड्रेसिंग रूम हमने इसे लेकर चर्चा की।'

सिल्वरवुड ने आगे कहा, ' 190 रन से अधिक की बढ़त शानदार होती, लेकिन टीम इंडिया को इसका श्रेय जाता है। उन्हें पता है कि कैसे वापसी करनी है।' रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शतक लगाया। यह विदेश में उनका पहला था। फिर रिषभ पंत और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगाकर भारत की स्थिति मजबूत कर दी। अंतिम दिन इंग्लैंड ने 77/0 से बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने बहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिला दी। 

चौथे टेस्ट में हर विभाग में इंग्लैंड की कमियां हुईं उजागर, बुमराह जैसे गेंदबाज की खली कमी : वान

chat bot
आपका साथी