गेल को फॉर्म में लौटने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत : जॉर्डन

क्रिस जॉर्डन का मानना है कि आइपीएल में बाएं हाथ के बल्लेबाज को फॉर्म में लौटने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 15 May 2016 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 15 May 2016 07:57 PM (IST)
गेल को फॉर्म में लौटने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत : जॉर्डन

बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल भले ही एक बार फिर फ्लॉप हो गए हो, लेकिन क्रिस जॉर्डन का मानना है कि आइपीएल में बाएं हाथ के बल्लेबाज को फॉर्म में लौटने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत है।

गुजरात लायंस के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में गेल महज 6 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और एबी डी'विलियर्स ने धमाकेदार शतक जड़कर आरसीबी को गुजरात पर रिकॉर्ड 144 रन की जीत दिलाई। जॉर्डन ने शानदार गेंदबाजी की और 11 रन देकर चार विकेट चटकाए।

मैच के बाद गेल के फॉर्म के बारे में बातचीत करते हुए जॉर्डन ने कहा, 'आइपीएल में खोए फॉर्म को हासिल करने से गेल को केवल एक अच्छी पारी खेलने की दकार है। उनमें (गेल) यह खासियत है कि 50 गेंदों में शतक जड़ देंगे और फिर हर कोई सिर्फ उनके बारे में बात करेगा।

जॉर्डन ने कहा, 'वह मजबूत खिलाड़ी हैं और मुझे विश्वास है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से सिर्फ एक अच्छे प्रदर्शन दूर हैं। उनकी बल्लेबाजी में कोई खामी नहीं है। उनकी भावनाएं हमेशा एकजैसी रहती है।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी