साउथ अफ्रीकी दौरे पर कूकाबुरा गेंद से गेंदबाजी होगी चुनौती : भुवनेश्वर

भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, लेकिन पिछले दो साल से भारत ने अच्छा किया है और नंबर एक टीम भी बनी है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sun, 31 Dec 2017 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jan 2018 01:40 PM (IST)
साउथ अफ्रीकी दौरे पर कूकाबुरा गेंद से गेंदबाजी होगी चुनौती : भुवनेश्वर
साउथ अफ्रीकी दौरे पर कूकाबुरा गेंद से गेंदबाजी होगी चुनौती : भुवनेश्वर

केपटाउन, प्रेट्र। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले रविवार को भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि अतिरिक्त उछाल से गेंदबाजों को फायदा तो मिलेगा, लेकिन कूकाबुरा गेंद से गेंदबाजी असल चुनौती होगी। दो दिन खुले मैदान में अभ्यास करने के बाद भारतीय टीम ने रविवार को गीले मैदान की वजह से इंडोर अभ्यास किया।

भारतीय तेज गेंदबाज अब लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने का अभ्यास कर रहे हैं, जो उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में करने होंगे। भुवनेश्वर ने कहा, 'पहली चीज जो दिमाग में आती है वह दक्षिण अफ्रीका में उछाल वाले विकेट, लेकिन यह पक्का नहीं है कि आपको किस तरह का विकेट मैच में मिलेगा। अगर बल्लेबाजों को उछाल को झेलना होगा, तो गेंदबाजों को कूकाबुरा गेंद से समायोजन बैठाना होगा। जब हम बल्लेबाजों की बात करते हैं तो बाउंस अहम होता है, लेकिन गेंदबाजों के लिए भी एक चीज जरूरी है। कूकाबुरा से गेंदबाजी करना बहुत कठिन है। यह 25 से 30 ओवर के बाद कुछ नहीं करती है, ऐसे में ऐसी ही परिस्थिति के लिए हम खुद को तैयार कर रहे हैं।'

स्विंग के मास्टर गेंदबाज ने कहा, 'तेज गेंदबाजों ने अभी कोई रणनीति नहीं बनाई है, हम बस लंबे स्पैल करने का अभ्यास कर रहे हैं। हमने अभी रणनीति के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की है। शनिवार को हमने टेस्ट प्रारूप में ढलने के लिए दो सत्र किए। टेस्ट मैच में छह घंटे का दिन होगा, तो ऐसे में हमने दो बार गेंदबाजी की। हम ज्यादा से ज्यादा देरी तक गेंदबाजी करना चाहते हैं।'

भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, लेकिन पिछले दो साल से भारत ने अच्छा किया है और नंबर एक टीम भी बनी है। भुवी ने कहा, 'हर कोई आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हम जानते हैं कि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का मौका है, लेकिन ऐसा करने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत होगी। हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण में विविधता है, हमारे पास एक दूसरे से सीखने के लिए बहुत कुछ है। मैं उमेश यादव, इशांत शर्मा और मुहम्मद शमी से रिवर्स स्विंग सीख रहा हूं और वह सभी मेरे से स्विंग सीख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजी करने पर सबसे बड़ा बदलाव उछाल ही होगा, मुझे नहीं पता कि स्विंग होगी या नहीं, लेकिन बाउंस ही एक ऐसी चीज होगी जिसका हर तेज गेंदबाज लुत्फ उठाएगा।'

दक्षिण अफ्रीकी टीम में एबी डिविलियर्स की वापसी पर भुवी ने कहा, 'हम सिर्फ एक ही बल्लेबाज पर ध्यान नहीं लगा रहे हैं बल्कि हम हर बल्लेबाज के खिलाफ अच्छा करना चाहते हैं। मुझे शिखर धवन की चोट की जानकारी नहीं है। वह फिजियो ही इसकी जानकारी दे सकते हैं।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी